ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के बयान से प्रदेश के वैश्य समाज में नाराजगी

मुख्यमंत्री योगी से शर्मा को बर्खास्त करने की मांग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की ओर से वैश्य समाज पर की गई टिप्पणी से समाज के व्यापारी आहत हैं। उन्होंने एक सुर में ऊर्जा मंत्री के बयान की निंदा की। सीएम योगी से मंत्री की बर्खास्तगी की भी मांग की। कहा कि ऐसी बयानबाजी पीएम मोदी के सबका साथ सबका विकास के संकल्प को कमजोर करने वाली है।

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री श्याम मूर्ति गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता,राष्ट्रीय सलाहकार संगम लाल गुप्ता,राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता,प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन कुमार वैश्य, प्रांतीय युवा अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता व प्रदेश प्रवक्ता डॉ नीरज गुप्ता ने संयुक्त बयान जारी किया।

इसमें कहा कि ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा की यह टिप्पणी कि, यह कोई बनिया की दुकान नहीं, जो पैसा ले लो सामान नहीं दो। सामाजिक ताने बाने को तोड़ने वाली है। कहा कि व्यापार,व्यापारी की साख और विश्वसनीयता से चलता है। देश-प्रदेश में पैसे लेकर सामान नहीं देने वाला कोई व्यापारी नहीं हो सकता। वह बेईमान और अपराधी की श्रेणी में आएगा, जिसको समाज कभी क्षमा नहीं करता।

सभी व्यापारी पदाधिकारियों ने मांग की कि प्रदेश के हर छोटे बड़े वैश्य समाज की ओर से सीएम योगी ऐसी बयानबाजी करने वाली मंत्री एके शर्मा को बर्खास्त करें। क्योंकि, वैश्य समाज बरसों से भाजपा का कोर वोटर और नींव है। आक्रोशित वैश्य समाज को आंदोलन करने पर मजबूर न किया जाए।

Related Articles

Back to top button