‘वोट की राजनीति में पत्नी का भी साथ नहीं दे रहे अखिलेश’
ओपी राजभर ने की रशीदी की अशोभनीय टिप्पणी पर निंदा

लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी व सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की अशोभनीय टिप्पणी पर अब एनडीए के सहयोगी सुभासपा ने भी कड़ी निंदा करते हुए सपा अध्यक्ष को घेरा है। पंचायतीराज व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने डिंपल यादव को लेकर की गई अशोभनीय, भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति में अखिलेश पत्नी का भी साथ नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि हम मौलाना के बयान की निंदा करते हैं जिन्होंने इस तरह की टिप्पणी की। उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। अगर वह अपने धर्म की सीमाओं में रहकर यह कहते कि मस्जिद में प्रवेश करते समय महिलाओं को पूरे शरीर को ढकना चाहिए, तो वह समझने योग्य होता, लेकिन उन्होंने जो बात कही, वह उसकी सीमाओं से बाहर है और पूरी तरह अस्वीकार्य है।
उन्होंने कहा कि डिंपल यादव के पति अखिलेश को सामने आकर अपनी पत्नी का बचाव करना चाहिए। यह एक पति का नैतिक कर्तव्य है। वोट की राजनीति अलग बात है, लेकिन जब कोई उनकी पत्नी पर व्यक्तिगत टिप्पणी करता है, तो उन्हें उसके साथ खड़ा होना चाहिए।
वहीं, भाजपा एमएलसी व प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने मंगलवार को राजधानी में कई जगह होर्डिंग लगवाए जिसमें लिखा है-पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी। इसमें एक ओर अखिलेश यादव का कैरिकेचर लगाया गया है, जिसमें मुंह पर पट्टी बंधी हुई है। मौलाना साजिद रशीदी की फोटो भी होर्डिंग पर लगी है।