मुंबई ने दर्ज की आईपीएल की दूसरी जीत, बेंगलुरु को सात विकेट से हराया
वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी

मुम्बई (महाराष्ट्र) : आईपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत है. यह मैच मुंबई की टीम अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 196 रन पूरे ओवर खेलकर बोर्ड पर लगाए. मुंबई इंडियंस को मैच जीतने के लिए 197 रन का टारगेट मिला है.
विराट कोहली और विल जैक्स के जल्दी आउट होने के बाद फाफ डु प्लेसी और रजत पाटीदार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला. दोनों के बल्ले से अर्धशतक निकले. पाटीदार ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. वहीं, प्लेसी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में नाबाद अर्धशतक जमा दिया. उन्होंने 23 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए.
ईशान-रोहित के बीच हुई दमदार साझेदारी
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से सात चौके और पांच छक्के लगाए। वह 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हिटमैन 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें विल जैक्स ने 12वें ओवर में रीस टॉप्ली के हाथों कैच कराया।
सूर्या ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
मुंबई के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 17 गेंदों में पचासा ठोका। स्टार बल्लेबाज ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 52 रनों की दमदार पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और चार छक्के निकले। उन्हें विजयकुमार विशक ने लोमरोर के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 23 रन की नाबाद साझेदारी हुई। कप्तान ने छह गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। आरसीबी के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने एक-एक विकेट हासिल किया।
सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन
मुंबई के लिए विस्फोटक प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें विजयकुमार विशक ने लोमरोर के हाथों कैच कराया। सूर्या ने 270 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पांच चौके और चार छक्के लगाए।
सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में ठोका अर्धशतक
मुंबई इंडियंस जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। तीसरे नंबर पर बतौर इंपैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव विस्फोटक प्रदर्शन करते दिख रहे हैं। उन्होंने महज 17 गेंदों में पचासा ठोक दिया। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 169/2 है।
रोहित शर्मा 38 रन बनाकर आउट हुए
मुंबई को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें विल जैक्स ने 139 रन के स्कोर पर आउट किया। रीस टॉप्ली ने रोहित का शानदार कैच लिया। हिटमैन तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 38 रन बनाने में कामयाब हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या आए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव उनका साथ देने के लिए मौजूद हैं। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर 151/2 है।
मुंबई को लगा पहला झटका
मुंबई को पहला झटका 101 रन के स्कोर पर लगा। आकाश दीप ने ईशान किशन को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। उन्होंने 34 गेदों में 69 रन की विस्फोटक पारी खेली। फिलहाल क्रीज पर रोहित शर्मा 19 गेंदों में 29 रन और सूर्यकुमार यादव एक गेंद पर दो रन बनाकर डटे हैं। नौ ओवर के बाद टीम का स्कोर 103/1 है।
ईशान किशन ने लगाया अर्धशतक
मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी दमदार प्रदर्शन करती नजर आ रही है। ईशान किशन ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, रोहित शर्मा भी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। पॉवरप्ले खत्म हो चुका है और टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन पर पहुंच चुका है।
मुंबई की अच्छी शुरुआत
मुंबई की अच्छी शुरआत हो चुकी है। ईशान किशन और रोहित शर्मा के बीच चार ओवर के खत्म होने तक 32 रन की साझेदारी हो चुकी है। ईशान किशन 16 गेंदों में 22 रन और रोहित आठ गेंदों में आठ रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
197 रन के लक्ष्य का पीछा करने को मुंबई तैयार
आरसीबी द्वारा दिए गए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने को मुंबई तैयार है। सलामी बल्लेबाजी के लिए रोहित शर्मा और ईशान किशन आए हैं। दोनों दमदार फॉर्म में चल रहे हैं। उम्मीद है कि दोनों टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब होंगे।
आरसीबी ने मुंबई को थमाया 197 रन का लक्ष्य
आईपीएल के 25वें मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। बेंगलुरु के लिए फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 61 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें बुमराह ने 14 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने आईपीएल में पांचवीं बार कोहली को आउट किया। टीम को दूसरा विकेट विल जैक्स के रूप में लगा। अपने डेब्यू मैच में जैक्स सिर्फ आठ रन बना सके। उन्हें आकाश माधवाल ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया।
इसके बाद फाफ डुप्लेसिस और रजत पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की विशाल साझेदारी हुई, जिसे गेराल्ड कोएत्जी ने तोड़ा। उन्होंने इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर आए पाटीदार को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। वह अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 192.30 के स्ट्राइक रेट से तीन चौके और चार छक्के लगाए। इसके तुरंत बाद ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरा जो शून्य पर आउट हुए। इस सीजन में उनका बल्ला बिल्कुल भी प्रभावशाली नहीं रहा।