लोकसभा चुनाव 24ः मुरादाबाद रैली में अमित शाह ने कांग्रेस-सपा पर निशाना साधा
सपा और कांग्रेस यूपी को फिर से जातियों में टुकड़े-टुकड़े बांटना चाहते हैं

मुरादाबाद(यूपी):केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को जमकर निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वैसे तो इन दोनों पार्टियों के लौटने की कोई संभावना नहीं है, लेकिन फिर भी ये लोग कह रहे हैं कि ये तीन तलाक और आर्टिकल 370 को वापस लाकर रहेंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से खुद के बनिया होने और एक आइडिया देने की बात की.
शाह ने कहा कि सपा और कांग्रेस यूपी को फिर से जातियों में टुकड़े-टुकड़े बांटना चाहते हैं लेकिन मोदी जी ने देश को सिर्फ चार वर्गों में बांटा है और देश का विकास कर रहे हैं। अपनी रैली में अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के पक्ष में वोट जुटाने का मंत्र भी दिया।
मुरादाबाद में विशाल रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पूरा यूपी मोदीमय है। दूर-दूर तक संभावना तो नहीं है लेकिन सपा और कांग्रेस आएंगे तो वे कहते हैं कि हम ट्रिपल तलाक फिर से ला देंगे। वो कहते हैं कि धारा 370 जो हटा है, उसे फिर से लागू करेंगे। क्या उन्हें ऐसा करने दोगे? शाह ने कहा, ‘वो (सपा-कांग्रेस) उत्तर प्रदेश को जातियों में फिर से बांटेंगे। नरेंद्र मोदी जी अकेले नेता हैं जो देश को एक रख सकते हैं। मोदीजी ने देश को सिर्फ चार वर्गों में बांटा है- महिला, युवा, किसान और गरीब। वह सिर्फ चार वर्गों में बांटकर देश का विकास कर रहे हैं।
अमित शाह ने इस दौरान बीजेपी समर्थकों से पार्टी के लिए और वोट जुटाने की अपील की। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, ‘मुरादाबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी सर्वेश ठाकुर को 2 लाख से ज्यादा वोट से जिताना है। जिताओगे?’ इस पर समर्थकों ने ‘हां’ कहा। मैं भी बनिया हूं.. जानता हूं कि नहीं जीतते हैं… मैं आइडिया बताऊं? करोगे तो बताऊं?’ लोगों से सहमति पाकर शाह ने कहा, ‘मेरी सभा समाप्त होने के बाद हर व्यक्ति कम से कम 50-50 फोन करके लोगों से कहे कि वे मोदी जी को वोट दें। अपने हर रिश्तेदार और दोस्तों को फोन करके कहना है कि वे भाजपा को वोट दें।
मुरादाबाद में 19 जुलाई को वोटिंग
बता दें कि मुरादाबाद में 19 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होनी है। यहां से सपा के एसटी हसन और भाजपा से सर्वेश ठाकुर उम्मीदवार हैं। साल 2019 में मुरादाबाद की सीट सपा के खाते में गई थी और यहां से एसटी हसन ने जीत दर्ज की थी। इस बार सपा ने यहां पहले एसटी हसन को टिकट देकर फिर रुचि वीरा को उम्मीदवार बना दिया था। हालांकि, बाद में सुधार करके उन्होंने एसटी हसन को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया। यहां 24 लाख 42 हजार 843 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। नतीजे 1 जून को घोषित किए जाएंगे।