लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान पुलिस का धन-बल पर हमला
रोजाना बरामद कर रही 20 करोड़ रुपये, सिर्फ 23 दिन में 467 करोड़ बरामद

जयपुरः लोकसभा चुनाव में महज आठ दिन का वक्त बाकी है. चुनाव में धन-बल और शराब का दुरुपयोग रोकने के लिए प्रदेशभर में सीजर कार्रवाई की जा रही है. इनमें राजस्थान पुलिस की कार्रवाई देश में सबसे अव्वल है. अवैध शराब व धन की तस्करी को पकड़ने के लिए एटीएस में स्पेशल टीमें भी निगरानी कर रही हैं.
एटीएस के आईजी अंशुमान भौमियां के मुताबिक महज 23 दिन में पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड टीमों ने 467 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई कर देश में नंबर वन रैंक हासिल की है. आईजी अंशुमान ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा कि 16 मार्च को आचार संहिता लागू होने के साथ ही 2206 टीमों ने नाकाबंदी शुरू कर दी थी. 7 अप्रैल तक 467 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई हुई.
आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले लोकसभा चुनाव में राजस्थान में नाकाबंदी के दौरान रोजाना करीब 45 लाख रुपये की सीजर कार्रवाई की गई. लोकसभा चुनाव 2024 में राजस्थान में नाकाबंदी के दौरान करीब 20 करोड़ रुपये की सीजर कार्रवाई रोजाना हो रही है, जो कि पिछली सीजर कार्रवाई से 44 प्रतिशत ज्यादा है. इसके अलावा अवैध शराब कारोबार से जुड़े 35 किंगपिंग्स पर कार्रवाई की गई. आईजी के मुताबिक चुनाव नजदीक आने तक यह कार्रवाई और तेजी आएगी.