चुनावों से पहले कश्मीर में आतंकी हमला
बिहार के राजू शाह की कश्मीर में गोली मारकर हत्या

श्रीनगर/अनंतनाग: लोकसभा चुनाव से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों ने फिर हिमाकत की है. कश्मीर में सुरक्षित, शांत एवं विश्वासपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए किए जा रहे सुरक्षा प्रबंधो के बीच अनंतनाग जिले में बुधवार को बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजू शाह को नजदीक से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.
यह घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. घायल की पहचान बिहार निवासी शंकर शाह के बेटे राजू शाह के रूप में हुई है, जिसे नजदीक से गोली मारी गई और गर्दन और पेट में दो गोलियां लगीं, स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने इस बारे में बताया. घायल मजदूर गंभीर चोटों के कारण खून की कमी से जूझ रहा था और अस्पताल ले जाते ही उसकी मौत हो गई, डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया.
बीते एक सप्ताह में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी आतंकी वारदात
किसी आतंकी संगठन ने देर रात गए तक इस वारदात की जिम्मेदारी नही ली थी, लेकिन पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कारस्तानी लश्कर-ए-तैयबा का हिट स्क्वाड कहे जाने वाले द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ की हो सकती है। बीते एक सप्ताह में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरी आतंकी वारदात है।
इससे पूर्व आठ अप्रैल को शोपियां में उत्तराखंड का एक टैक्सी चालक आतंकी हमले में गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। आज हुई प्रवासी श्रमिक की हत्या को कश्मीर में चुनावी प्रक्रिया में खलल डालने और लोगों में भय पैदा कर उन्हें मतदान की प्रक्रिया से दूर रखने के आतंकी षडयंत्र का हिस्सा माना जा रहा है।
अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान..
अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर तैयारियां हुई हैं. आदर्श मतदान केंद्र मतदाताओं का स्वागत करने और उन्हें उत्सव जैसे माहौल का अनुभव कराने के लिए पूरी तरह तयारी है. मतदान केंद्र में महिला मतदाताओं के लिए गुलाबी शौचालय, पुरुष मतदाताओं के लिए समर्पित सुविधाएं, स्वच्छ पेयजल और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए रैंप हैं.