लोकसभा चुनाव 24ः तीसरे चरण में सपा-बीजेपी की साख दांव पर

मैनपुरी, बदायूं समेत इन 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडी एलायंस के गठन के बाद NDA गठबंधन के उम्मीदवार को हर सीट पर कड़ी चुनौती मिल रही है। लोकसभा चुनाव के दो चरण का मतदान हो गया है। सात मई को तीसरे चरण की वोटिंग होनी है। राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। उधर, तीसरे चरण का नाम वापसी की सीमा समाप्त होते ही तीसरे चरण में किस सीट पर किसके बीच मुकाबला होगा, इसकी तस्वीर साफ हो गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने अकेले दम पर चुनाव लड़कर और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए हर सीट पर कैंडिडेट उतारकर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया है। इस वजह से हर सीट पर करो या मरो की स्थिति बनी हुई है।

सात मई को वोटिंग, चार जून को आएंगे नतीजे
तीसरे चरण में यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर सात मई को वोटिंग है। इन दस सीटों पर 100 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। नाम वापसी के आखिरी दिन चार प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि संभल, फतेहपुर सीकरी, बदायूं लोकसभा सीट और बरेली सीट पर एक-एक कैंडिडेट ने अपना नाम वापस ले लिया है। संभल में 12, हाथरस में 10, आगरा में 11, फतेहपुर सीकरी में नौ, फिरोजाबाद से सात, मैनपुरी में आठ और एटा में 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। बदायूं में 11, आंवला में और और बरेली सीट पर 13 कैंडिडेट चुनाव लड़ रहे हैं। इन सीटों पर सात मई को वोटिंग है, जबकि चार जून को नतीजे आएंगे।

मंत्री जयवीर सिंह और डिंपल यादव आमने-सामने
मैनपुरी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी एवं मौजूदा सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। उधर, बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री एवं मैनपुरी सदर सीट से विधायक जयवीर सिंह को उतार कर सपा को उसके गढ़ में टक्कर देने की कोशिश की है, जबकि बसपा ने इस सीट से अपना कैंडिडेट बदलकर यादव कार्ड खेल दिया है। बसपा ने शिव प्रसाद यादव को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर सपा का पलड़ा भारी है, लेकिन बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मैनपुरी सीट नेताजी मुलायम सिंह यादव का संसदीय क्षेत्र रहा है। उनके निधन के बाद उपचुनाव के बाद पहला लोकसभा चुनाव होने जा रहा है। उपचुनाव में अखिलेश की पत्नी डिम्पल यादव ने चुनाव जीता था।

बदायूं सीट है सबकी नजर
जानकारों की मानें तो तीसरे चरण में बदायूं सीट पर बेहद कांटे की टक्कर होने जा रही है। सपा ने बदायूं सीट से पहले धर्मेंद्र यादव, फिर शिवपाल यादव और बाद में उनके बेटे आदित्य यादव को कैंडिडेट बनाया। टिकट घोषित होने के बाद से शिवपाल यादव लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। उधर, बीजेपी ने मौजूदा सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय शाक्य को प्रत्याशी घोषित किया है।

आगरा लोकसभा सीट
ताजनगरी आगरा सीट पर मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल पर फिर से बीजेपी ने भरोसा जताया है। एसपी सिंह बघेल का मुकाबला बसपा की पूजा अमरोही और सपा के सुरेश चंद कर्दम से होने जा रहा है।

इस वजह से सपा और बीजेपी दोनों के नए प्रत्याशी हैं, लेकिन एक ओर जहां बीजेपी ने 2019 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी तो दूसरी ओर 2014 में मोदी लहर के बाद भी सपा के धर्मेंद्र यादव ने इस सीट से चुनाव जीत लिया था। उधर, शिवपाल यादव ने इस सीट पर बेटे आदित्य के लिए पूरा माहौल बना दिया है। अब देखना होगा कि किसकी जीत होती है। बसपा ने मुस्लिम खान को उतार कर मुस्लिम कार्ड खेल दिया है। मुस्लिमों के वोट बंटने से सपा उम्मीदवार को नुकसान हो सकता है। फिलहाल इस सीट पर सपा और बीजेपी के बीच ही कांटे की टक्कर देखी जा रही है।

2024 में तीसरे चरण की इन सीटों पर मुकाबला
मैनपुरी, संभल, बदायूं, फतेहपुर सीकरी, हाथरस, बरेली, एटा, आगरा, आंवला, फिरोजाबाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button