गुजरात ने चेन्नई को 35 रनों से हराया, धोनी नाबाद लौटे

मोहित को मिले तीन विकेट

अहमदाबाद: गुजरात टाइटंस ने अपने होम ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं। गुजरात की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत है और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। सीएसके को नॉकआउट में पहुंचने के लिए अब अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के तीन विकेट की मदद से गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर प्लेऑफ की दौड़ में खुद को बरकरार रखा है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतकों से 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे चेन्नई की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन ही बना सकी।

चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल 63 रन और मोइन अली ने 56 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन मिचेल के आउट होने के बाद एक बार फिर चेन्नई की पारी लड़खड़ा गई और फिर उभर नहीं सकी।

आठवें नंबर पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी 11 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद लौटे। हार के बावजूद चेन्नई की टीम 12 मैचों के बाद छह जीत और छह हार के साथ 12 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है। गुजरात की टीम 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है।

टीम की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, जबकि मोईन अली ने 56 रन की शानदार पारी खेली। एमएस धोनी ने अंतिम ओवरों में 11 गेंदों पर नाबाद 26 रन जड़े, लेकिन वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे। गेंदबाजी में मोहित शर्मा ने 31 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।

इससे पहल, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को तेज शुरुआत मिली। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने चेन्नई के गेंदबाजों की खूब पिटाई की। दोनों 50 गेंद पर अपने-अपने शतक जड़े। साई और गिल के बीच पहले विकेट लिए 210 रन की साझेदारी निभाई। साई सुदर्शन 103 रन और शुभमन गिल 104 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बूते गुजरात स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 231 रन लगाने में सफल रही।

राशिद ने दिया एक और झटका
स्पिनर राशिद खान ने मिचेल सैंटनर को आउट कर चेन्नई को आठवां झटका दिया। सैंटनर खाता खोले बिना आउट हुए। चेन्नई को अब 12 गेंदों पर 62 रन बनाने हैं। महेंद्र सिंह धोनी के साथ शार्दुल ठाकुर क्रीज पर मौजूद हैं।

जडेजा आउट हुए
राशिद खान ने रवींद्र जडेजा को आउट कर सीएसके को सातवां झटका दिया। जडेजा 10 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हुए।

शिवम दुबे पवेलियन लौटे
मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए शिवम दुबे को आउट कर चेन्नई को छठा झटका दिया। शिवम 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर महेंद्र सिंह धोनी उतरे हैं और उनके साथ जडेजा मौजूद हैं। सीएसके को अब जीत के लिए 20 गेंदों पर 67 रनों की जरूरत है।

मोइन अली आउट हुए
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और मोइन अली को आउट कर चेन्नई को पांचवां झटका दिया। मोइन 36 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर रवींद्र जडेजा उतरे हैं और उनके साथ शिवम दुबे मौजूद हैं।

मोइन अली ने पूरा किया अर्धशतक
लगातार झटकों के बीच मोइन अली ने अर्धशतक पूरा कर लिया है। चेन्नई ने 13 ओवर के बाद चार विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। क्रीज पर मोइन अली के साथ शिवम दुबे मौजूद हैं। सीएसके को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 107 रन बनाने हैं।

डेरिल मिचेल पवेलियन लौटे
मोहित शर्मा ने गुजरात को महत्वपूर्ण सफलता दिलाते हुए डेरिल मिचेल को आउट कर चेन्नई को चौथा झटका दिया। मिचेल 34 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ मिचेल और मोइन अली के बीच चौथे विकेट के लिए हुई 109 रनों की साझेदारी टूट गई। क्रीज पर अब शिवम दुबे बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं।

मिचेल ने पूरा किया अर्धशतक
डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने मोइन के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है। चेन्नई ने 10 ओवर के बाद तीन विकेट पर 86 रन बना लिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button