गोण्‍डा में बोले सीएम योगी- आपका एक-एक वोट मोदी जी की जीत का आधार बनेगा

भाजपा सबका साथ सबके विकास पर विश्वास रखती है

बलरामपुर(गोण्डा): उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोण्डा लोक सभा के बलरामपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा उत्साह और समर्थन भाजपा-एनडीए की प्रचंड विजय का उद्घोष कर रहा है।

यहां का एक-एक वोट मोदी जी की जीत का आधार बनेगा।
सीएम योगी ने कहा इतनी भीषण गर्मी में हजारों की संख्‍या में यहां पर जनसभा में लोग जुटे इसके लिए मैं हृदय से आभार करता हूं। सीएम योग ने कहा योगी ने कहा भाजपा सबका साथ सबके विकास पर विश्वास रखती है।

सीएम योगी ने कहा अयोध्‍या में 500 वर्षो का अंधकार समाप्‍त हुआ है। अयोध्‍या में रामलला विराजे हैं। उन्‍होंने कहा 500 वर्षों के बाद रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। यह सब कांग्रेस और इंडी गठबंधन को अच्छा नहीं लग रहा है।

इसके साथ ही सीएम योगी ने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के लोगों से पूछा कि आपने में से कितने लोग अयोध्‍या में राममंदिर के दर्शन करके आए हैं। इस पर जनभा में उपस्थित लोगों ने रामलला की जय के नारे लगाने शुरू कर दिए।

उन्‍होंने कहा उतरौला क लोग भाग्यशाली है जो सरयू नदी के इस पार बसे हैं और अयोध्‍या में जो राम मंदिर बना उसमें यहां के लोगों ने योगदान दिया। इसके साथ ही सीएम योगी ने बताया कि रामलला का मंदिर बनने की जो सबसे पहले रणनीति तैयार हुई वो

1949 में इसी बलरामपुर में हुई। इसलिए रामलला पर बलरामपुर के लोगों का पहला अधिकार है। उन्‍होंने कहा मैं आप सबसे सवाल करता हूं कि क्‍या अयोध्‍या में राम मंदिर बना क्‍या वो काम सपा या कांग्रेस कर पाते। ये काम क्‍या संभव हो पाता। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा ये काम पीएम मोदी के नेतृत्‍व में ही संभव हो पाया।

इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा मोदी जी को ये जो ताकत मिली है वो आप यानी जनता के ही द्वारा मिली है। ये जनता जर्नादन ही जिसके दम पर ये असंभव लगने वाला कार्य भी पूरा हुआ है। हम भावी पीढ़ी को ये गर्व से कह पाएंगे कि देखो हमने रामलला को विराजमान कर दिया है।उन्‍होंने इस जनसभा में एक बार फिर दोहराया चारों ओर एक ही नारा है जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे।

सीएम योगी ने कहा भाजपा सबका साथ सबका विकास पर विश्वास रखती है। किसी देश की धमक कैसी होनी चाहिए, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है। पहले देश में आतंकी घटनाएं होती थी, लेकिन आज पाकिस्तान पटाखा फूटने पर भी सफाई देता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button