सिंध की आजादी मांगने वालों का दमन कर रही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी

JSFM प्रमुख के बयान से हुआ बड़ा खुलासा

कराची। सिंध की स्वतंत्रता की मांग करने वाली राजनीतिक पार्टी जय सिंध स्वतंत्रता आंदोलन (जेएसएफएम) ने कहा है कि उसके शांतिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने के लिए पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसियां झूठी एफआईआर जैसी हिंसात्मक दमनकारी कदम उठा रही हैं।

जेएसएफएम के केंद्रीय अध्यक्ष सोहैल आब्रो एवं अन्य ने संयुक्त बयान जारी कर हाल ही में लरकाना में शहीद हिदायत लोहार की हत्या का उदाहरण दिया है। नेताओं ने कहा है कि टकराव के दौरान ताज जोयो, सारंग जोयो, सोहनी जोयो, वकील मोहीब आजाद और अन्य घायल हो गए। झूठी एफआईआर पर ससई लोहार, सुराथ लोहार एवं अन्य राजनीतिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया।

ईसाई सफाईकर्मियों की मौत की निंदा की

पाकिस्तान मानवाधिकार फोकस ने पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में मेन होल साफ करने उतरे दो ईसाई सफाईकर्मियों की मौत की निंदा की है। संगठन की टीम ने कहा कि दोनों सफाइकर्मियों को एक विवाह भवन के बाहर जाम मैनहोल में जबरन उतारा गया। उन्हें किट, मास्क या अन्य रक्षक उपाय नहीं दिए गए। साफ करने के दौरान विषैली गैस के प्रभाव में आकर दोनों अचेत हुए और तुरंत ही उनकी जान चली गई। ज्यादातर सफाईकर्मी ईसाई समुदाय से आते हैं जिनसे जबरन काम कराया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button