एक्ट्रेस रूपाली गांगुली BJP में शामिल: बोलीं- विकास के इस महायज्ञ में हिस्सा लेना चाहती थी

नई दिल्ली: टीवी शो ‘अनुपमा’ फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने BJP जॉइन कर ली है। एक्ट्रेस ने दिल्ली में BJP मुख्यालय में महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी जॉइन की। एक्ट्रेस के साथ ही फिल्म डायरेक्टर अमय जोशी ने भी BJP जॉइन की है। अमय ने कई मराठी फिल्में डायरेक्ट की हैं।

बोलीं- आप सबका आशीर्वाद चाहिए
पार्टी जॉइन करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- ‘महाकाल और मातारानी का आशीर्वाद है कि मैं अपने कला के माध्यम से कई लोगों से मिलती हूं। मैंने जब इस विकास के महायज्ञ को देखा तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए।’

रूपाली ने आगे कहा, ‘मैं यहां आ गई हूं कि मैं किसी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं और किसी तरह से देश सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढ़ूं और कुछ ऐसा करूं कि जो लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, उन्हें एक दिन मुझ पर गर्व हो। तो आप सबका आशीर्वाद चाहिए, साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं.. सही करूं, अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइएगा।’

रुपाली गांगुली सबसे पसंदीदा टीवी स्टार हैं और अनुपमा का फैन कौन नहीं है? शो ने दिल जीत लिया है और रुपाली को टीवी शो में उनकी परफॉर्मेंस के लिए काफी तारीफें भी मिली हैं. रुपाली ने हाल ही में अपने राजनीति में शामिल होने की बड़ी खबर की घोषणा की. वह बीजेपी में शामिल हो गईं और सभी को हैरान कर दिया.

यह उनके फैन्स के लिए किसी खुशी की खबर से कम नहीं थी और उन्होंने कहा कि वह सभी का सपोर्ट चाहती हैं. अनुपमा के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें उन पर गर्व है. उन्होंने यह भी शेयर किया कि रुपाली एक मेहनती व्यक्ति हैं और उन्हें स्मृति ईरानी से प्रेरणा लेनी चाहिए जो पहले से ही भाजपा का हिस्सा हैं और कैबिनेट मंत्री भी हैं.

बतौर राजनेता रुपाली की पहली रैली
रुपाली गांगुली ने आखिरकार अपनी पहली रैली से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत कर दी है. कल (3 मई) गुजरात के केशोद में उनकी पहली रैली थी. उन्हें देखने के लिए कई लोग इकट्ठा हुए और उनको सपोर्ट किया. वह खुशी से अपने सभी फैन्स से हाथ मिलाते हुए देखी गईं और इस नए सफर में उनका सपोर्ट मांगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button