पेटीएम को लगा बड़ा झटका, प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: पेटीएम को शनिवार को एक बड़ा झटका लगा। पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) भावेश गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। फिनटेक फर्म पेटीएम ने मैनेजमेंट में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। कंपनी ने अबतक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है।
पेटीएम ने एक आधिकारिक बयान में बताया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, वे सलाहकारी भूमिका में कंपनी से जुड़े रहेंगे।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड पर आरबीआई की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के चलते भावेश गुप्ता के नेतृत्व वाले कारोबारों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था। इन प्रतिबंधों से पेटीएम को 300-500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। क्लिक्स कैपिटल को छोड़कर भावेश अगस्त 2020 में पेटीएम से जुड़े थे।
Paytm ने मैनेजमेंट में किया फेरबदल
फिनटेक फर्म पेटीएम ने मैनेजमेंट में फेरबदल के तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। कंपनी ने अबतक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है। पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य धन प्रबंधन उत्पादों के वितरण कारोबार में शामिल है।