वीडियो काण्ड के बाद पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने प्रज्वल रेवन्ना से बनाई दूरी
कांग्रेस से पूछा- चुनाव से पहले क्यों आया वीडियो?

शिवमोग्गा (कर्नाटक): जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े कथित अश्लील वीडियो मामले पर विवाद के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि अगर कोई भी गलत काम में शामिल होगा तो उसे कानून के प्रावधानों के मुताबिक सजा भुगतनी होगी। शिवमोग्गा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एचडी कुमारस्वामी ने कथित वीडियो जारी करने के समय पर सवाल उठाया।
कुमारस्वामी ने कहा कि तीन दिन पहले किसने जारी किया और अब क्यों जारी किया, पहले क्यों नहीं जारी किया? चुनाव के समय ही यह मुद्दा क्यों उठाया गया? उन्होंने कहा कि अभी इसके बारे में नहीं बताऊंगा। एसआईटी का गठन हो चुका है। सच सामने आने दीजिए और जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें सजा भुगतनी होगी। देश के कानून के मुताबिक जो गलतियां करेंगे उन्हें सजा भुगतनी होगी।
लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ज्यादा असर नहीं
कुमारस्वामी ने आगे कहा कि इस घटना का लोकसभा चुनाव के नतीजों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना हासन से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक हासन चुनाव की बात है तो हमें सीधे जानकारी है कि हमारा उम्मीदवार जीतेगा। ऐसा हर कोई कह रहा है। मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है। सच सामने आने दीजिए। इसका चुनाव परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
कांग्रेस से पूछे सवाल?
कुमारस्वामी ने कहा कि मैं कांग्रेस नेताओं से पूछना चाहता हूं कि इसमें परिवार का नाम क्यों लाया गया और यह कोई पारिवारिक मुद्दा नहीं है कि इसमें कुमारस्वामी और देवेगौड़ा का नाम क्यों लाया जाए। एसआईटी का गठन किया गया है और सच्चाई सामने आने दीजिए।
प्रज्वल रेवन्ना के देश से भागने की खबरों पर क्या बोले?
प्रज्वल रेवन्ना के देश से भागने की खबरों पर जब एचडी कुमारस्वामी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या वह मुझसे पूछकर हर दिन जाएंगे? सरकार को उन्हें वापस लाने का फैसला लेने दीजिए। हमें पहले इसके बारे में कुछ भी नहीं पता था। वे अलग रह रहे हैं। अगर मुझे इसके बारे में पता होता तो मैं सब कुछ रोक देता। यह एक व्यक्तिगत मामला है।