पाकिस्तान के ‘मौलाना डीजल’ का संसद में छलका दर्द, भारत सुपरपावर और हम भीख मांग रहे..

पाकिस्तानी आर्मी पर भड़के

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राजनेता चाहे जितना भारत का विरोध करें लेकिन एक बात वो भी मानने लगे हैं कि हिंदुस्तान उनसे बहुत आगे निकल गया है। अब एक कट्टर भारत विरोधी पाकिस्तानी मौलाना और राजनेता ने पाकिस्तान की संसद के भीतर भारत की जमकर तारीफ की है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मौलाना डीजल के नाम से मशहूर पाकिस्तानी सांसद और जमीयत उलेमा-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान का भारत को लेकर दर्द सामने आ गया। उन्होंने कहा कि आज भारत सुपरपावर बनने की तैयारी कर रहा है और पाकिस्तान दुनिया के देशों के सामने आर्थिक मदद के लिए हाथ फैलाए खड़ा रहता है।

पाकिस्तान की मौजूदा हालत बताते हुए फजलुर रहमान ने भारत और पाकिस्तान की तुलना कर डाली। पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए मौलाना फजलुर रहमान ने कहा, “हम अपनी मर्जी से कानून भी नहीं बना सकते हैं। इस पार्लियामेंट के ऊपर हम सब फख्र करते हैं कि हम वीवीआईपी हो गए हैं।

हिंदुस्तान और हम (पाकिस्तान) एक ही दिन आजाद हुए। आज वो दुनिया की सुपरपॉवर बनने के ख्वाब देख रहा है और हम दिवालिया बनने से बचने के लिए भीख मांग रहे हैं। कौन जिम्मेदार है इसका? घूमकर बात राजनेताओं पर आती है।”

पाकिस्तानी सेना को बताया बर्बादी का जिम्मेदार
इसके बाद फजलुर रहमान ने पाकिस्तानी सेना पर निशाना साधते हुए उसे देश की बर्बादी का असल जिम्मेदार ठहराया। मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि “दीवार के पीछे जो ताकतें (सेना) हमें कंट्रोल करती हैं, हमारी बागडोर जिनके हाथ में है। फैसले तो वो करते हैं और मुंह हमारा काला होता है। अवाम हमें गालियां देती है। हमें जिम्मेदार ठहराती है। ये कौन सी सियासत है। हम इस मुल्क को कहां ले आएं हैं।”

पाकिस्तान के कर्ज का भी किया जिक्र
फजलुर रहमान ने आईएमएफ के कर्ज का भी जिक्र किया, जिसकी दूसरी और आखिरी किश्त के लिए इसी महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष ने सहमति दी थी। कर्ज की आखिरी किश्त की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने नए लोन के लिए फरियाद लगा दी है। फजलुर रहमान के इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने शेयर किया है। हालांकि, वीडियो कब का है इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।

Related Articles

Back to top button