अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘‘खेल खेल में’’
रिलीज से पहले पूरी हुई फिल्म की शूटिंग

अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘‘खेल खेल में’’ को लेकर एक नया अपडेट आया है। निर्देशक मुदस्सर अजीज की इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। हाल ही में टी-सीरीज ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी। सोशल मीडिया पर फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ एक तस्वीर साझा कर इस बात की जानकारी दी गई है। शूटिंग खत्म होने के बाद अब इस फिल्म की रिलीज की उलटी गिनती शुरू हो गई है।
फरदीन खान भी आएंगे नजर
बता दें कि अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक्टर फरदीन खान (Fardeen Khan) भी अहम किरदार में नजर आएंगे. अक्षय कुमार और फरदीन खान 17 साल बाद फिर दोबारा एक साथ काम करने जा रहे हैं. दरअसल, इस फिल्म से पहले अक्षय कुमार और फरदीन खान एक साथ साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म हे बेबी (Heyy Baby) में नजर आए थे.
इन एक्ट्रेस के साथ भी शेयर कर चुके हैं स्क्रीन
वहीं अक्षय कुमार और तापसी पन्नू की जोड़ी की बात करें तो दोनों फिल्म बेबी (Baby) में एक साथ नजर आ चुके हैं. बता दें कि उस समय तापसी पन्नू इंडस्ट्री में नई नवेली थीं. वहीं वाणी कपूर, अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में अक्षय और वाणी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
‘खेल खेल में’ की शूटिंग लंदन में बड़े पैमाने पर की गई है। इसे उदयपुर में भी फिल्माया गया है। अब टीम ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है और इसकी रिलीज की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जा सकती है। इस फिल्म में फरदीन खान और अक्षय 17 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों सितारों ने श्हे बेबीश् में काम किया था।
अक्षय कुमार जल्द ही एक्शन थ्रिलर बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं, जिसमें टाइगर श्रॉफ, पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ, सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म ईद 2024 पर रिलीज होगी।