इलेक्टोरल बॉन्ड पर नितिन गडकरी ने कहा- हमें TRP के कारण मिला ज्यादा चंदा
पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा

नई दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तेज होती सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। कहा कि जैसे टीवी जगत में जिनकी टीआरपी ज्यादा होती है, उन्हें टीवी पर भी अच्छे रेट पर विज्ञापन मिलते हैं।
उसी तरह आज हम सत्ताधारी दल हैं तो इसलिए हमे ज्यादा चुनावी चंदा मिला। गडकरी ने पीएम नरेंद्र मोदी भाजपा के 370 सीट जीतने के लक्ष्य पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी का लक्ष्य दक्षिण भारत से पूरा होगा। हमने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में काफी मेहनत की है, जिसका नतीजा चुनाव में दिखेगा।
अपने स्थानीय आवास पर पीटीआई को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि उनके मन में इस बात को लेकर कोई भी संदेह नहीं है कि भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए इस बार 400 सीट के आंकड़े को पार कर लेगी। पिछले 10 सालों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों के कारण मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालेंगे।
हमारी टीआरपी ज्यादा, इसलिए ज्यादा मिला चंदा
नितिन गडकरी ने कहा, टेलीविजन मीडिया में भी जिसके पास ज्यादा टीआरपी होती है, उसे अच्छे और उच्च दरों में विज्ञापन मिलते हैं और जिनकी टीआरपी कम होती है, उन्हें कम रेट में विज्ञापन मिलते हैं। आज हम सत्ताधारी दल हैं, इसलिए हमे ज्यादा चंदा मिला। कल कोई और दल पॉवर में आएगा तो उसे ज्यादा चंदा मिलेगा।
370 का लक्ष्य पूरा करेगा दक्षिण
नितिन गडकरी का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की मौजूदा 288 सीट में अतिरिक्त सीट दक्षिण भारत से जुड़ेंगी और पीएम नरेंद्र मोदी का 370 का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हमने तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में काफी मेहनत की है। हमारी असली ताकत कार्यकर्ताओं की ताकत है। गडकरी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण मजबूत होकर उभरी है और विपक्ष को भी लोगों का विश्वास हासिल करने के लिए प्रयास करना होगा।
विपक्ष पर ईडी और सीबीआई के जरिए हमला
उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया कि मोदी सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का “हथियार के तौर पर इस्तेमाल” कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रतिद्वंद्वियों को लोगों का विश्वास जीतकर विपरीत परिस्थितियों से उबरने का प्रयास करना चाहिए। गडकरी ने कहा, “क्या विपक्ष को कमजोर या मजबूत बनाना हमारी जिम्मेदारी है? जब हमारे पास सिर्फ दो सांसद थे और हम कमजोर थे तो हमें सहानुभूति के तौर पर कभी कोई पैकेज नहीं मिला।”