श्रीनगर में मृतकों को अमित शाह ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात

पहलगाम (श्रीनगर) : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मृतकों के शव श्रीनगर पुलिस मुख्यालय में रखे गए थे। ताबूतों को देख सभी की आंखें नम थीं। गृह मंत्री ने ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित किया। गृह मंत्री यहां से घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे। वहीं, सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में छोड़ स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट पर ही बैठक कर हमले की जानकारी ली। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
हलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मृतकों के शव श्रीनगर पुलिस मुख्यालय में रखे गए थे। ताबूतों को देख सभी की आंखें नम थीं। गृह मंत्री ने ताबूतों पर पुष्पचक्र अर्पित किया। गृह मंत्री यहां से घायलों से मिलने के लिए अस्पताल जाएंगे।
बता दें कि पिछले कई वर्षों में कश्मीर में नागरिकों पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक में पहलगाम के बैसरन मैदान में मंगलवार को आतंकवादियों ने कम से कम 26 लोगों की हत्या कर दी। जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।
जम्मू-श्रीनगर में भारी विरोध-प्रदर्शन
इस क्रूर एवं जघन्य आतंकी हमले का विरोध देश में हर तरफ हो रहा है। श्रीनगर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जम्मू में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों में भारी आक्रोश है। इस बीच, खबर यह भी है कि पहलगाम के बैसारण घाटी को खून से लाल करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। इनकी संख्या छह थी और ये घुसपैठ कर भारत में दाखिल हुए थे।
यह मानवता का कत्लेआम-रैना
हमले की निंदा करते हुए भाजपा नेता रविंदर रैना ने कहा, ‘पहलगाम में आतंकी हमला मानवता का कत्लेआम है। कश्मीर को खून से रंगा गया है। पाकिस्तान और आतंकियों को इस बार भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पहलगाम में जिन बेगुनाहों का खून बहा है उसका बदला लिया जाएगा।’