इजरायल एयर डिफेंस सिस्टम के फैन हुए आनंद महिंद्रा
मिसाइल की तस्वीरें शेयर कर भारत को दी ये सलाह

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा इन दिनों इजरायल के मुरीद हो रखे हैं। उन्होंने इजरायल के डिफेंस सिस्टम की जमकर तारीफ की है।
दरअसल, 13 अप्रैल को ईरान ने इजरायल पर ताबड़तोड़ ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे। इसके जवाब में इजरायल ने भी अपनी रक्षक प्रणाली का इस्तेमाल कर सभी हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया था। इसमें आयरन डोम के साथ-साथ एरो-2 और एरो-3 सिस्टम शामिल है।
इजरायल के इस सिस्टम के फैन हो रखे आनंद महिंद्रा ने भारत को ऐसे ही सिस्टम डेवलेप करने का अनुरोध किया है। अपने सोशल मीडिया x (पूर्व में ट्विटर) पर आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इजरायल के पास आयरन डोम से भी कहीं अधिक है। उनके पास लंबी दूरी का डिफेंस सिस्टम है जिसे डेविड स्लिंग कहा जाता है। उनके पास एरो 2 और 3 सिस्टम भी हैं। आयरन बीम पर भी काम चल रहा है, जो लेजर का उपयोग करेगा और दुश्मनों को निशाना बनाएगा।
25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका पोस्ट
आनंद महिंद्रा ने आगे कहा कि आयरनक्लाड डिफेंस इंटरसेप्शन सिस्टम रखना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि आक्रामक हथियारों का जखीरा। हमें भारत में अपना ध्यान उस दिशा में बढ़ाना चाहिए और खर्च करना चाहिए। बता दें कि आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को अबतक 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका हैं। कई यूजर्स ने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं।