यूपी में बनाए जाएंगे 121 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज, कैबिनेट से मिली मंजूरी

महिलाओं के नाम एक करोड रुपए की प्रॉपर्टी पर एक प्रतिशत की छूट

लखनऊ :  राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण मीटिंग की है जिसमें कुल 38 प्रस्ताव समझ रखे गए थे जिसमें से 37 पर मोहर लगा दी गई है अब एक प्रस्ताव को अगले मीटिंग में दोबारा समझ रखा जाएगा. राज्य सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार मीटिंग और बैठक कर रही है.

बैठक में कैबिनेट से मिली मंजूरी
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 121 पॉलिटेक्निक कॉलेज का निर्माण करने का फैसला लिया है जिसमें से मंगलवार के दिन को ही मीटिंग में इसकी मंजूरी दे दी गई है कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया को बात रखते हुए कहा है कि कुल 38 प्रस्ताव समाचार रखे गए थे जिसमें से 37 पर हरी झंडी मिल चुकी है एक प्रस्ताव को अब अगली बैठक में समझ रखा जाएगा कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने भी बताया है कि टाटा टेक्नोलॉजी की तरफ से टाटा एक्सीलेंस सेंटर का निर्माण करवाया जाएगा प्रदेश के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

इस निर्णय से ग्रामीण इलाकों के लोगों को सबसे ज्यादा व्यापक स्तर से लाभ पहुंच पाएगा प्रदेश में 121 पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थापित किया जा रहे हैं जिसमें से पहले चरण में ही 45 का निर्माण तीव्र गति के साथ करवाया जाएगा. इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी मौजूद पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि पराग डेयरी नोएडा के बिक्रिय को मंजूरी प्रदान कर दिया गया है राष्ट्रीय सुरक्षा से कनेक्ट अहम प्रस्ताव पारित किया जा रहा है कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि 939 करोड़ से बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा जिसमें जिसकी लंबाई 15.87 किलोमीटर तय किया गया है.

जिसमें बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जो 6 लेने तक निर्माण करके करवाया जाएगा चित्रकूट और झांसी लिंक एक्सप्रेस वे 548 दिन में पूरा कर लिया जाएगा इसी बीच मंत्री अनिल राजभर ने कहा है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए स्टांप शुल्क में सरकार ने छूट देने का फैसला ले लिया है महिलाओं के नाम एक करोड रुपए की प्रॉपर्टी लेने पर एक प्रतिशत की आसानी से छूट मिल जाएगी पहले छठ की सीमा केवल 10 लख रुपए तक रखा गया था.

Related Articles

Back to top button