बरेली : आचार संहिता हटते ही शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा अर्बन हाट व हैंडीक्राफ्ट सेंटर
इसमें स्काई वॉक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र

बरेली: बरेली. नाथनगरी बरेली को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लगातार नगर-निगम कार्य कर रहा है. बरेली शहर
में कई करोड़ के प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो चुके हैं. उनको आचार संहिता के बाद जनता को समर्पित किया जाएगा. बरेली के झुमके से लेकर डमरू चौराहे तक बरेली को हर तरफ से स्मार्ट बनने की तैयारी की जा रही है. अब इसी में बरेली में अर्बन हार्ट बनकर तैयार हो चुका है. जिसमें लोगों को घूमने के लिए स्काई वॉक के अलावा कई दुकानें भी खोली जा रही हैं. इसके साथ यहां पर लंदन की तर्ज पर बना एक करोड रुपए लागत का विंडशील्ड झूला भी लगाया गया है. इससे शहर का सौंदर्यकरण बढ़ेगा और यह आकर्षण का केंद्र बनेगा. साथ ही कई युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
अर्बन हाट में ये हैं मुख्य आकर्षण के केंद्र
बरेली में अर्बन हाट व हैंडीक्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसमें स्काई वॉक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां पर लोगों के लिए वॉक करने के लिए विशेष स्थान है. इसके साथ ही यहां सेल्फी प्वाइंट के अलावा होटल भी बनाया गया है. कई छोटे बड़े व्यापारियों के लिए अर्बन हाट में होटल में रुकने की व्यवस्था भी की गई है. आचार संहिता के बाद अर्बन हाट व हैंडीक्राफ्ट सेंटर जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा.
लोगों को मिलेगा रोजगार
इस संबंध में मेयर डॉ. उमेश गौतम ने लोकल 18 से खास बातचीत में बताया कि बरेली में अर्बन हार्ट व हैंडीक्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है. इसका उद्घाटन आचार संहिता हटने के बाद बहुत ही जल्द हो जाएगा. साथ ही अर्बन हाट से शहर के कई लोगों को रोजगार मिलेगा और शहर की सुंदरता को भी बढ़ाएगा. छोटे बड़े हाथ के कारोबारी और कारचौबी के व्यापारियों के लिए दुकान भी आवंटित कराई जाएगी.