केजरीवाल को बड़ा झटका, 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए तिहाड़ जेल

हिरासत के दौरान तिहाड़ की जेल नंबर- 2 में रखा गया

नई दिल्ली: शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार (1 अप्रैल, 2024) को बड़ा झटका लगा. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की मांग पर केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए ASG एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. केजरीवाल बार-बार कह रहे कि उन्हें कुछ नहीं पता. सीएम लगातार जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. ये सब बताने का मकसद ये है कि हम आगे भी केजरीवाल की कस्टड़ी की मांग कर सकते हैं.

ईडी का क्या आरोप है?
ईडी ने दावा किया कि दिल्ली शराब नीति को तैयार करने और लागू करने में भ्रष्टाचार हुआ है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मामले में मुख्य साजिशकर्ता करार दिया है. आबकारी नीति मामले में ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं.

वहीं अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में रामायण, महाभारत और पत्रकार नीरजा चौधरी की लिखित हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड बुक और जेल में दवाई उपलब्ध कराने की मांग की.

आतिशी और सौरभ भारद्वाज का किया जिक्र
ईडी की तरफ से ASG राजू ने कोर्ट मे कहा कि विजय नायर केजरीवाल के करीबी रहे हैं. केजरीवाल ने पूछताछ में कहा कि नायर उन्हें रिपोर्ट नहीं करता था वो दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करता था.

तिहाड़ में रहेंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद न्यायिका हिरासत में भेज दिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में 15 दिन के लिए भेजा गया है। इस दौरान अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल का मेडिकल एक डॉक्टर और उनकी टीम करेगी, जिसमें बीपी और शुगर चेक करेंगे। बाकी मेडिकल हिस्ट्री पूछा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट रिकॉर्ड में रखी जाएगी। फिर केजरीवाल को जेल में अलग सेल में रखा जाएगा। केजरीवाल को तिहाड़ में जेल नंबर- 2 में रखा जाएगा। वह जेल में अकेले रहेंगे। AAP सांसद संजय सिंह को कुछ दिन पहले जेल नंबर- 5 में शिफ्ट किया गया है।

केजरीवाल के करीबी भी सारे इसी जेल में हैं बंद
मनीष सिसोदिया: जेल नंबर- 1
संजय सिंह: जेल नंबर- 5
सत्येंद्र जैन: जेल नंबर- 7
के. कविता: जेल नंबर- 6
विजय नायर: जेल नंबर- 4
तिहाड़ की 16 जेल हैं

बता दें कि तिहाड़ की कुल 16 जेल हैं। तिहाड़ में 9 जेल है। तिहाड़ के अधीन आने वाली रोहिणी में एक जेल है। इसी तरह तिहाड़ के अधीन आने वाली मंडोली में 6 जेल हैं। इनमें दो महिला जेल हैं। जेल नंबर- 6 तिहाड़ में है। जेल नंबर- 16 नंबर मंडोली में मौजूद है। सारे कैदियों का मेडिकल जेल में ही होता है। 24*7 मेडिकल सुविधा उपलब्ध है। दो मुख्य अस्पताल तिहाड़ जेल में ही मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button