भाजपा ने इस नेता पर जताया भरोसा

लोकसभा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लद्दाख की एक मात्र सीट पर बड़ा उलटफेर कर सभी को चौंका दिया है. पार्टी ने यहां से अपने इकलौते सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काट दिया है. नामग्याल की जगह भाजपा ने ताशी ग्यालसन को मौका दिया है. पार्टी के इस फैसले के बाद चर्चा जोरों पर है कि नामग्याल की नाराजगी लद्दाख चुनाव के नतीजों पर असर डाल सकती है.
भाजपा ने नामग्याल का टिकट काटा
भजापा ने केंद्रशासित प्रदेश की एकमात्र लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल का टिकट काटकर ताशी ग्यालसन को अपना प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. ग्यालसन मौजूदा समय में लेह स्थित लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद के अध्यक्ष सह प्रमुख कार्यकारी पार्षद हैं.
भाजपा ने क्यों लिया ये फैसला?
नामग्याल 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और लद्दाख को एक अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने के नरेन्द्र मोदी सरकार के फैसले का बचाव करने के लिए लोकसभा में दिए भाषण के वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए थे. नामग्याल को हटाने का भाजपा का फैसला लेह में बौद्धों के एक वर्ग के बीच सत्तारूढ़ दल के प्रति नाराजगी के बीच आया है.
ग्यालसन पेशे से वकील
स्थानीय सूत्रों ने कहा कि ग्यालसन पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने बताया कि ग्यालसन इस सीट पर भाजपा की पकड़ बनाए रखने के लिए बेहतर स्थिति में हैं, जिसमें मुस्लिम बहुल कारगिल भी शामिल है. लद्दाख सीट पर 20 मई को मतदान होगा.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button