लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा उम्मीवारों पर उलझन में बसपा

लखनऊ : राजधानी की दोनों लोकसभा सीटों पर चुनावी माहौल गरमा रहा है। बसपा एक दौर में प्रत्याशियों का ऐलान प्रभारी के तौर पर साल भर पहले कर देती थी। किसी विषम परिस्थितियों में ही प्रत्याशी बदले जाते थे, लेकिन पिछले कुछ चुनावों से पार्टी के बदले तरीके से कार्यकर्ता उलझन में हैं। विशेषकर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भी पार्टी ने लखनऊ और मोहनलालगंज सीट पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। ऐसे में कार्यकर्ता चाहकर भी प्रचार शुरू नहीं कर पा रहे हैं। लखनऊ में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होना है।
मोहनलालगंज में बागी पर भी नजर
मोहनलालगंज सीट पर पशोपेश की स्थिति है। जिला पदाधिकारियों ने भले ही तीन नाम भेजे हैं, लेकिन भाजपा के एक बागी पर भी पार्टी की नजर है। हालांकि अभी तस्वीर कुछ स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूत्रों के अनुसार सहमति बनने पर पार्टी के पदाधिकारियों की जगह बागी को ही टिकट दिया जा सकता है।
I.N.D.I गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशी नहीं देगी। ऐसे में अब बसपा के प्रत्याशी पर सबकी नजर है। हालांकि, पार्टी की महानगर और जिला इकाई ने कार्यकर्ताओं को प्रचार के निर्देश दे दिए हैं। पिछले एक माह में बसपा की जिला इकाई ने पदाधिकारियों के साथ सेक्टर स्तरीय कैडर कैंप समेत कई बैठकें की हैं। इसके अलावा गांव चले अभियान के तहत बीकेटी, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, जानकीपुरम, सरोजनीनगर समेत कई गांवों में जनता के साथ संवाद भी शुरू हो गया है।
हालांकि हर बार प्रत्याशी के नाम को लेकर सवाल उठ रहा है। जिला और मंडल इकाई के पदाधिकारियों के पास भी प्रत्याशी से जुड़े सवालों के जवाब नहीं हैं। हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि दो से तीन दिन में प्रत्याशी का ऐलान कर दिया जाएगा।