दुर्घटना के बाद सड़क जाम कर प्रदर्शन करने वाले 160 लोगों पर एफआईआर
एसयूवी से कुचलकर तीन साल की राधिका की मौत

लखनऊ: लखनऊ के अलीगंज सेक्टर ई में एसयूवी से कुचलकर तीन साल की राधिका की मौत के बाद सीतापुर हाईवे जाम कर प्रदर्शन करने वाले 160 लोगों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। शाम करीब साढ़े चार बजे परिजन जब शव लेकर घर पहुंचे तो सीतापुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर एसीपी अलीगंज ब्रजनारायण सिंह समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने उनसे आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। अफसरों ने शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया। इस बीच करीब 40 मिनट तक यातायात बाधित रहा। शाम करीब साढ़े छह बजे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दूसरी ओर आरोपी एसयूवी चालक कुनाल को सोमवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। डीसीपी के मुताबिक कोर्ट से आरोपी को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाकर किसी की जान लेने की धारा में केस दर्ज किया गया था।
डीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि मामले में दिनेश, पुत्तू, अरुण, बल्ला, अभिशांत सैनी, मुन्ना, कुंती, राजू गुप्ता, रामू व अर्पिता और 150 अज्ञात लोग शामिल हैं। बलवा, मार्ग बाधित करने आदि धाराओं में रिपोर्ट लिखी गई है।