नोएडा सेक्टर-81 में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर

30 करोड़ की जमीन अतिक्रमण से मुक्त

नोएडा (UP) : योगी सरकार के निर्देश पर नोएडा में अवैध निर्माण को लेकर नोएडा अथॉरिटी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। अथॉरिटी ने सैमसंग कंपनी के पीछे सेक्टर-81 स्थित सलारपुर में 10 हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया।

नोएडा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. वर्क सर्किल-7 की टीम ने सेक्टर-81 स्थित सैमसंग कंपनी के पीछे, ग्राम सलारपुर में प्राधिकरण की अधिसूचित व अर्जित भूमि पर अवैध रूप से की जा रही प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया. यह भूमि खसरा संख्याएं 244 और 245 के अंतर्गत आती है. इस कार्रवाई के दौरान लगभग 10,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया, जिसकी अनुमानित मार्केट प्राइस लगभग 30 करोड़ रुपए आंकी गई है.

आरोपियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
उल्लेखनीय है कि उक्त भूमि का भू-उपयोग ‘औद्योगिक’ श्रेणी में आता है, जिसे नियोजन के तहत औद्योगिक विकास के लिए संरक्षित किया गया है. प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, कुछ भूमाफिया तत्व इस भूमि पर गैरकानूनी रूप से प्लॉटिंग कर अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे. इस गंभीर उल्लंघन को देखते हुए प्राधिकरण ने न केवल कॉलोनी को ध्वस्त किया, बल्कि दोषियों के विरुद्ध संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जाएगी.

यहां पर हो रहे जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराने बुधवार सुबह करीब 11 बजे वर्क सर्किल-7 के वरिष्ट अधिकारी और कर्मचारियों की टीम पहुंची। 3 घंटे की कार्रवाई के बाद टीम ने 10 हजार वर्गमीटर जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कराया। 70 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने दो बुल्डोजर और चार डंपरों की मदद से करीब 30 करोड़ रुपये कीमत की जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान अथॉरिटी की टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।

यह है मामला
नोएडा अथॉरिटी के एक वरिष्ट अधिकारी ने बताया कि सैमसंग कंपनी के पीछे सलारपुर गांव में खसरा नंबर-244 और 245 पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। यहां अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था। अथॉरिटी की अधिसूचित एवं अर्जित भूमि पर अवैध कॉलोनी काटने की अधिकारियों को शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर नोटिस जारी किया गया। नहीं मानने पर अथॉरिटी की टीम ने दो जेसीबी की मदद से अवैध निर्माण को ध्वस्त किया और जमीन को कब्जा मुक्त कराया। यहां प्राधिकरण ने अपना बोर्ड लगा दिया है। इस कार्रवाई को वर्क सर्किल-7 के वरिष्ट प्रबंधक सतेंद्र गिरी के नेतृत्व में टीम ने अंजाम दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button