भारत के खिलाफ चीन रच रहा साजिश, सीमा पर बसा लिए 624 गांव, तैनात होगी सेना!
वॉशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज की रिपोर्ट

वॉशिंगटन: चीन और भारत में सीमा विवाद सालों से चल रहा है, इसको लेकर दोनों देशों की सेनाओं में झड़प की खबरें भी आती रहती हैं. अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने भारत से सटी विवादित सीमा पर गांव बसा लिए हैं.
वॉशिंगटन थिंक टैंक सेंटर फॉर इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (CSIS) की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में 16 मई को कहा गया कि हिमालय में चीन भारत के साथ अपनी विवादित सीमा पर सैकड़ों गांवों बसा रहा है.
गुप्त सैनिक रखे जा सकते हैं
न्यूजवीक की रिपोर्ट में तो सैटेलाइट तस्वीरों का हवाला दिया गया. इसमें 2022 से 2024 की तस्वीरों से तुलना की गई. चीन ने पिछले 4 साल के भीतर ही 624 गांवों का निर्माण किया है. CSIS रिपोर्ट में बताया गया कि 2018 और 2022 के बीच चीन ने 624 गांवों का निर्माण किया है और लगातार इसका काम जारी है. अरुणाचल प्रदेश के पास 4 अलग-अलग जगहों पर ये गांव बसाए जा रहे हैं. अरुणाचल भारत का हिस्सा है, जबकि चीन इसे अपना इलाका होने का दावा करता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये जो गांव बसाए गए हैं, इनमें गुप्त रूप से सैनिक तैनात किए जा सकते हैं.
बता दें कि भारत के साथ चीन के सैनिकों की सीमा विवाद को लेकर झड़प होती रहती है. दिसंबर 2020 में चीन और भारत के सैनिकों के बीच लड़ाई हुई थी. 1962 में दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर युद्ध लड़ा गया. पिछले 3 वर्षों में भी झड़प देखी गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि सीमा विवाद का कोई स्पष्ट समाधान नहीं दिख रहा. बढ़ते सैन्यीकरण से गलत आकलन का जोखिम अधिक बना हुआ है.पिछले साल याराओ के पास एक नई सड़क और 2 हेलीपैड बनाए गए। रिपोर्ट में कहा गया कि याराओ जो 3900 मीटर की ऊंचाई पर है, वहां भी चीन नई इमारतें बनाने में कामयाब रहा है. चीन तिब्बती और हान आबादी को लेकर भी अलग रुख दिखा रहा है.