कांग्रेस नेता मणिशंकर की भारत को पाकिस्तानी परमाणु बम की धमकी

कांग्रेस ने पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से खुद को अलग किया

नई दिल्ली: कांग्रेस अभी तक सैम पित्रोदा के कथित नस्लभेदी और रंगभेदी बयान को लेकर हुई आलोचना से उबरी भी नहीं है कि कांग्रेस के एक और वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिस पर विवाद हो सकता है। दरअसल मणिशंकर अय्यर ने एक बातचीत में कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनके पास परमाणु बम भी है, इसलिए हमें उन्हें सम्मान देना चाहिए।’

क्या बोले मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है, जिसमें अय्यर ने पाकिस्तान के साथ बातचीत करने का समर्थन किया और सरकार से अपील करते हुए कहा कि ‘पाकिस्तान एक संप्रभु देश है और उनकी भी इज्जत है, उस इज्जत को कायम रखते हुए आप उनसे जो भी बात करना चाहते हैं करें, लेकिन बात तो करें। बंदूक लेकर आप घूम रहे हैं और उससे तनाव बढ़ रहा है।’

अय्यर ने कहा कि ‘अगर वहां कोई पागल सत्ता पर काबिज हो जाए तो क्या होगा, उनके पास परमाणु बम है। हमारे पास भी है, लेकिन अगर लाहौर स्टेशन पर बम फूटा तो सिर्फ 8 सेकेंड में बम का रेडिएशन अमृतसर पहुंच जाएगा। ऐसे में हमें कोशिश करनी चाहिए कि बातचीत करके बमों का इस्तेमाल रोका जाए। अगर आपने उनसे बात करने की कोशिश की और उन्हें इज्जत दी, तभी वे अपने बम के बारे में नहीं सोचेंगे।

भारत को अगर विश्वगुरु बनना है तो ये दिखाना जरूरी है कि हम पाकिस्तान के साथ अपने मुद्दे सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसके लिए हमें बात करनी होगी और पिछले 10 वर्षों में कोई बात नहीं हुई है।’ हालांकि मणिशंकर अय्यर ने दावा किया है कि यह वीडियो कई महीने पुराना है।

कांग्रेस ने अय्यर के बयान से जताई असहमति
कांग्रेस ने पाकिस्तान के बारे में पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के बयान से खुद को अलग किया और कहा कि ध्यान भटकाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें ढूंढ कर लाई है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि अय्यर ने पार्टी की ओर से कोई बात नहीं कही है। खेड़ा ने अय्यर के बयानों से पूर्ण रूप से असहमति जताई और कहा कि यह पुराना वीडियो है।

खेड़ा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो अपलोड करते हुए लिखा, ‘अगर पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जाना है तो यहां एक वीडियो है जो ज्यादा पुराना नहीं है और जिसमें विदेशमंत्री खुलेआम कह रहे हैं कि भारत को चीन से डरना चाहिए।’

पहले भी दिखा चुके हैं पाकिस्तान प्रेम
मणिशंकर अय्यर पहले भी पाकिस्तान के प्रति अपना प्यार दिखा चुके हैं। बीते दिनों मणिशंकर अय्यर लाहौर के फैज महोत्सव में शामिल होने पाकिस्तान गए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान के लोग प्यार मिलने पर प्यार बरसाते हैं। मैं अब तक जिस भी देश में गया, वहां इतने खुले दिन से स्वागत नहीं किया गया, जितना पाकिस्तान में हुआ। मेरे अनुभव से पाकिस्तान के लोग ऐसे हैं जो दूसरे पक्ष पर जरूरत से ज्यादा प्रतिक्रिया करते हैं। अगर हम दोस्ती दिखाते हैं तो पाकिस्तानी उससे ज्यादा दोस्ती दिखाते हैं। अगर हम दुश्मनी दिखाते हैं तो वे भी ज्यादा दुश्मनी दिखाते हैं।’ साल 2018 में मणिशंकर अय्यर ने अपने एक बयान में कहा था कि उन्हें कश्मीर पर पाकिस्तान की नीति पर फख्र है। उन्होंने कहा कि ‘वे पाकिस्तान से भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना हिंदुस्तान से करते हैं।’

सैम पित्रोदा के बयान पर भी हो चुका है विवाद
हाल ही में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारत की विविधता पर बात करते हुए कहा था कि ‘भारत के पूर्व के लोग चाइनीज जैसे, दक्षिण भारतीय अफ्रीकी जैसे और पश्चिम के लोग अरब जैसे दिखते हैं, इसके बावजूद हम एक हैं।’ हालांकि पित्रोदा ने अपने बयान में जो उपमाएं दीं उनके चलते भाजपा ने पित्रोदा के बयान को नस्लवादी और रंगभेदी बताया और इसे लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस भी पित्रोदा के बयान से बैकफुट पर नजर आई और पार्टी ने पित्रोदा के बयान से किनारा कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button