कांग्रेस ने भारत में नहीं, पाकिस्तान में चुनाव लड़ने के लिए घोषणापत्र तैयार किया: हिमंत बिस्वा सरमा
कांग्रेस के घोषणापत्र की निंदा, इसका लक्ष्य सत्ता में आने के लिए समाज को विभाजित करना

जोरहाट (असम). असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस का चुनाव घोषणापत्र भारत की तुलना में पड़ोसी पाकिस्तान में चुनाव के लिए अधिक उपयुक्त है.
सरमा ने कांग्रेस के घोषणापत्र की निंदा करते हुए दावा किया कि इसका लक्ष्य सत्ता में आने के लिए समाज को विभाजित करना है. उन्होंने जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली से इतर संवाददाताओं से कहा, “यह तुष्टीकरण की राजनीति है और हम इसकी निंदा करते हैं. घोषणापत्र ऐसा लगता है जैसे यह भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए है.”
बोरा ने कहा, “शर्मा कई वर्षों तक कांग्रेस में रहे, लेकिन वह पार्टी के मुख्य लोकाचार को नहीं समझ सके. इसलिए वह भाजपा में चले गए. पिछले कुछ समय से भाजपा में रहने के बाद भी, वह अब भी भगवा दल के प्रति अपनी वफादारी साबित करने के लिए कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश करते हैं.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करना है.
मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की असम इकाई के प्रवक्ता बेदब्रत बोरा ने कहा कि शर्मा जैसे दलबदलू सबसे पुरानी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष और समावेशी लोकाचार को नहीं समझ पाएंगे.