कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन भाजपा में शामिल

नई दिल्ली: मंगलवार को कांग्रेस की पूर्व नेता राधिका खेड़ा और अभिनेता शेखर सुमन भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. कांग्रेस के मीडिया विभाग की पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक खेड़ा ने पार्टी के छत्तीसगढ़ कार्यालय में एक अन्य नेता के साथ अपनी कहासुनी के कुछ दिनों बाद रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे इस्तीफे में खेड़ा ने कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर की अपनी यात्रा को लेकर पार्टी में विरोध का सामना कर रही हैं. खेड़ा और सुमन दोनों ने यहां पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और मीडिया विभाग के प्रभारी अनिल बलूनी सहित वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए.
दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े की मौजूदगी में शेखर सुमन ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. शेखर सुमन ने ऐसे समय में बीजेपी ज्वाइन की है जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पहले से ही चल रहे हैं. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि शेखर सुमन भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं.
बीजेपी में शामिल होने के बाद अभिनेता शेखर सुमन ने कहा, ‘कल तक मुझे नहीं पता था कि मैं आज यहां बैठूंगा, क्योंकि जीवन में बहुत सी चीजें जाने-अनजाने में होती हैं. मैं यहां बहुत सकारात्मक सोच के साथ आया हूं और चाहूंगा कि भगवान का शुक्र है कि उसने मुझे यहां आने का आदेश दिया…’
बॉलीवुड एक्टर इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बने हुए शेखर सुमन ने अब बीजेपी ज्वाइन कर ली है. शेखर सुमन ने साल 2009 में पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं.
शेखर सुमन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई सीरीज हीरामंडी की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. ये सीरीज इसी महीने नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. हीरामंडी में शेखर सुमन की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. खास बात ये है कि इस सीरीज में शेखर सुमन के साथ उनके बेटे अध्य्यन सुमन भी नजर आए हैं. उनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, फरीदा जलाल और फरदीन खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.