क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा पार्टी सांसद प्रिया सरोज की सगाई

अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव, जया बच्चन, धर्मेंद्र यादव, संभल के सांसदबर्क शामिल हुये

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के फाइव स्टार होटल सेंट्रम में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई हो गई। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में रिंकू और प्रिया ने एक दूसरे को रिंग पहनाई और नए रिश्ते की शुरुआत की। इस दौरान प्रिया भावुक हो गईं। हालांकि, दोनों बेहद खुश नजर आए।

कार्यक्रम में राजनीति और खेल जगत की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सांसद डिंपल यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद रामगोपाल यादव व वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव सहित कई अन्य नेता शामिल हुए।

वहीं, क्रिकेटर पीयूष चावला, प्रवीण कुमार और भुवनेश्वर कुमार भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे और रिंकू और प्रिया को बधाई दी।

टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. सगाई के बाद, प्रिया सरोज ने सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा की. उन्होंने ट्विटर (अब X) पर एक भावुक पोस्ट करते हुए कहा कि यह दिन हमारे दिलों में लंबे समय से बसा है. लगभग तीन साल से हर पल इस दिन का इंतजार था. अब सगाई- पूरे दिल से और हमेशा साथ रहने के लिए हो गई. पहली तस्वीर में प्रिया काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. उन्होंने X पर अपनी पोस्ट में चार तस्वीरें शेयर की हैं. 

रिंकू-प्रिया की रिंग सेरेमनी में क्रिकेट और राजनीति जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं, जिससे यह आयोजन देशभर में चर्चा का विषय बन गया। यह सगाई समारोह आज दोपहर करीब 1 बजे से शुरू हुआ, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी दोस्तों सहित लगभग 300 से अधिक मेहमानों ने शिरकत की।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सांसद जया बच्चन, सांसद पुष्पेंद सरोज, सांसद इकरा हसन, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान समेत सांसद व मंत्री मौजूद रहे। रिंकू की तरफ से बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल और पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार शामिल रहे।

रिंकू सिंह की फ्यूचर वाइफ (Rinku Singh Wife) का नाम प्रिया सरोज (Priya Saroj) हैं, जिनसे उन्होंने आज यानी 8 जून को सगाई कर ली। प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को तूफानी सरोज और मुन्नी देवी के घर वाराणसी में हुआ था। वह साल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में जौनपुर स्थित मछलीशहर से सांसद चुनी गई थीं। सासंद बनने के साथ ही उन 7 सांसद सदस्यों में से एक थीं, जिनकी उम्र 25 की थी।

प्रिया ने मछलीशहर सीट से भारतीय जनता पार्टी के बीपी सरोज को 35 हजार 850 मतों से हराया था। प्रिया सिर्फ सांसद ही नहीं, बल्कि पेशे से अधिवक्ता भी हैं। उन्होंने गौतमबुद्धनगर स्थित एक विश्वविघालय से लॉ ग्रेजुएट की पढ़ाई भी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button