देहरादून से लखनऊ ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’: वॉल्वो बस से कम किराये में दून से लखनऊ पहुंचाएगी एक्सप्रेस
देहरादून से बरेली तक चेयर कार का किराया 860 रुपये

देहरादूनः उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच शुरू की गई नई वंदे भारत एक्सप्रेस का विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
लखनऊ से देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस 26 मार्च से यात्रियों के लिए नियमित रूप से चलाई जाएगी। रेलवे ने लखनऊ- देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का के संचालन का आदेश जारी कर दिया है। यह ट्रेन सप्ताह में सोमवार को छोड़कर 6 दिन चलेगी। टिकट बुकिंग अभी शुरू नहीं की गई है।
रेलवे की ओर से इसकी सूचना अलग से जारी की जाएगी। 8 कोच वाली यह ट्रेन 8 घंटे में 590 किलोमीटर का सफर तय करेगी। सुबह में इस ट्रेन पर सवार होकर लोग दोपहर तक लखनऊ से देहरादून पहुंच सकते हैं। वहीं, दोपहर में इस ट्रेन पर सवार होकर रात तक लखनऊ वापस आया जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को देहरादून- लखनऊ जंक्शन वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब लखनऊ जंक्शन से देहरादून वंदे भारत के संचालन की तारीख तय होते ही रेलवे की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। देश की हाईस्पीड ट्रेन के संचालन को लेकर रूट के अन्य ट्रेनों को लेकर भी पूरी तैयारी कर ली गई है। 26 मार्च से यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 5 बज कर 15 मिनट पर खुलेगी।
दून से अयोध्या के बीच जल्द चल सकती है ट्रेन
देहरादून से अयोध्या के बीच जल्द ट्रेन का संचालन हो सकता है। अभी तक दून से अयोध्या के लिए कोई ट्रेन नहीं है। मंडल रेल प्रबंधक राजकुमार सिंह ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अन्य ट्रेनें चलाने की डिमांड आ रही है। कई मार्गों पर चर्चा हुई है, लेकिन अभी तक कुछ निर्णय नहीं हुआ है।