आगरा में स्कूलों की तानाशाही के खिलाफ डीएम कार्यलय पर प्रदर्शन, मनमानी वसूली रोकने की मांग
स्कूलों की फीस व अन्य मदों में की गई वृद्धि का विरोध

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स (टीम पापा) के दो गुटों ने सोमवार से स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन शुरू किया। इससे पहले इसे लेकर रविवार को बैठक की गई। इसमें अभिभावकों ने एकमत होकर स्कूलों की फीस व अन्य मदों में की गई वृद्धि का विरोध किया।
टीम पापा के संस्थापक दीपक सिंह सरीन ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ धरने की योजना बनाई। जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को धरना शुरू किया गया। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी के नाम सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। इसमें हर साल सिलेबस में बदलाव और महंगी किताबें मंगाने से रोकने की मांग की।
इसके अलावा कोरोना काल के दौरान ली गई फीस में से 15 फीसदी फीस का समायोजन, एनसीईआरटी किताबें को स्कूल में लगाने, यूनिफॉर्म 5 साल से पहले नहीं बदलने और 10 फीसदी से अधिक फीस वृद्धि नहीं करने की मांगें प्रमुख हैं। धरना-प्रदर्शन में सभी स्कूलों के अभिभावक शामिल हुए।
रविवार को टीम पापा के ही दूसरे संगठन की कोर कमेटी की बैठक शहीद स्मारक में हुई। संस्थापक मनोज शर्मा ने बताया कि सोमवार को वह अकेले ही जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर से दंडवत परिक्रमा देंगे। जो महात्मा गांधी मार्ग से धाकरान चौराहा, रावली पुल होते हुए वापस महात्मा गांधी मार्ग पर लगातार 24 घंटे चलेगी।
इस दौरान प्रशासन ने स्कूलों की कमीशनखोरी के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो 24 घंटे बाद आंदोलन का दूसरा चरण घोषित किया जाएगा। इस मौके पर अरुण मिश्रा, अमर सिंह सेंगर, शोभित जेतली व दीपक वर्मा, प्रवीण सक्सेना आदि मौजूद रहे।