नैनीताल में हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम

नैनीताल(उत्तराखंड): नगर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा ने मंगलवार को हिन्दू नव वर्ष-नव संवत्सर के अवसर पर परंपरागत तौर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनय साह, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री अनूप साह, संस्था के अध्यक्ष मनोज साह एवं संस्था के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने वार्षिक राशिफल एवं संवत्सर का वर्षफल सुनाया। इसके उपरांत नगर के सरस्वती विद्या मंदिर के बाल कलाकारों द्वारा ‘माता भगवती मैय्या’ गीत पर नृत्य, श्रीराम सेवक सभा के बाल कलाकारों द्वारा महिषासुर वध पर नृत्य नाटिका आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इससे पूर्व सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने विगत वर्षों की तरह शोभायात्रा निकाली। संचालन मुकेश जोशी ने किया।

कार्यक्रम में संस्था के विमल चौधरी, राजेन्द्र लाल साह, गिरीश जोशी, घनश्याम साह, अशोक साह, हरीश राणा, राजेंद्र बिष्ट, मिथिलेश पांडे, आलोक चौधरी, डॉ. किरन साह, चंद्र प्रकाश साह, दीप गुरुरानी, विमल साही, भुवन बिष्ट, मुकुल जोशी, डॉ. मोहित सनवाल, अतुल साह, ललित साह, हिमांशु ओली, अमिता साह, मीनू बुधलाकोटी, लेक सिटी संस्था की अध्यक्ष ज्योति ढौंढियाल आदि उपस्थित रहे।

नव संवत्सर कार्यक्रम के दौरान गत दिनों श्रीराम सेवक सभा द्वारा कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित फागोत्सव के दौरान आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के रूप में प्रमोद प्रसाद को 7500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में नमन कांडपाल को 5000 रुपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में समय राज साह को 3500 रुपये तथा सांत्वना पुरस्कार के रूप में उदित साह, विमल जोशी, वंश जोशी व प्रखर साह को 1-1 हजार रुपये के पुरष्कार अतिथियों के हाथों भेंट किये गये। आयोजक सचिव हिमांशु जोशी व संस्था के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि प्रतियोगिता का ऑनलाइन माध्यम से अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर पद्मश्री अनूप साह, थ्रीष कपूर न प्रदीप पांडे ने मूल्यांकन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button