हरिद्वारः पत्नी से विवाद के बाद कांवड़िए ने खुद का गला काटा

हरियाणा के एक कांवड़ यात्री द्वारा आत्महत्या का प्रयास

हरिद्वार : हरियाणा के एक कांवड़ यात्री ने गृह क्लेश के चलते चाकू से अपना गला काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस और अन्य कावड़ यात्रियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। ऐसा बताया गया है कि युवक का उसकी पत्नी से विवाद हुआ था। डॉक्टर ने गले पर टांके लगाए हैं। फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस के मुताबिक, 23 वर्षीय रोहतक निवासी शिव भक्त प्रवीण कुमार ने खुद का गला रेत आत्महत्या का प्रयास किया है। जिला अस्पताल प्रबंधन के अनुसार प्रवीण कुमार को 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया। प्रवीण कुमार ने ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जुर्स कंट्री रेड लाइट पर खुद का गला काट आत्महत्या करने का प्रयास किया था।

कांवड़ यात्रा में जा रहे शिव भक्तों ने किसी तरह उसे बचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने 108 इमरजेंसी सेवा के माध्यम से प्रवीण कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने उसके गले पर टांके लगाए।

घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इमरजेंसी में उसका ऑपरेशन कर गले पर टांके लगाए। समय पर उपचार शुरू होने से उसकी जान बच गई। युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।

ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। पूछताछ में उसने बताया कि उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया। बताया कि युवक के स्वजनों को सूचित कर दिया है। स्वजन रोहतक से हरिद्वार रवाना हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button