इंस्टाग्राम पर प्यार, कनाडा से युवती पहुंची सात समंदर पार
12वीं पास युवक से प्यार, युवती के परिजन पहुंचने पर रामनगर कोतवाली

रामनगर (उत्तराखण्ड) : अगर आप किसी को दिल से चाहो तो सारी कायनात उससे मिलाने में जुट जाती है। यह फिल्मी डायलॉग भर नहीं है। उत्तराखंड के रामनगर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। इस घटना ने सोशल मीडिया की ताकत और प्यार की ताकत के साथ मिलने के बाद की स्थिति को सामने लाया। प्रेम कैसे किसी को सरहदें और समंदर को पार करने की ताकत देता है, यह भी घटना से साफ होता है। दरअसल, रामनगर के युवा के प्यार में कनाडा में पढ़ने वाली एक युवती भारत पहुंच गई। प्रेमी के पास पहुंच कर शादी कर ली।
मूलरूप से हैदराबाद (तेलंगाना) के साकेत स्वारना निवासी 19 वर्षीय युवती अपने माता-पिता के साथ कनाडा में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी। युवती के पिता इंजीनियर और मां प्रोफेसर हैं। इंस्टाग्राम के जरिये युवती का मालधनचौड़ के 23 वर्षीय युवक से संपर्क हुआ। 12वीं पास युवक के पिता सेना में हैं और वह अपनी मां के साथ रुड़की में रहकर आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहा है।
रामनगर निवासी एक युवक और कनाडा में रहने वाली लड़की की दोस्ती करीब तीन साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे गहराई और फिर प्यार में बदल गई। युवती ने इस रिश्ते को गंभीरता से लिया। इसके बाद अपने घरवालों से अनुमति लेकर भारत आने का फैसला कर लिया।
भारत आने के बाद युवती पहले तेलंगाना में अपने चाचा के घर रुकी। वहां से वह सीधा रामनगर पहुंच गई, जहां दोनों ने गांव जाकर सादे तरीके से विवाह कर लिया। फिर दोनों साथ रहने लगे।
युवती के अचानक गायब हो जाने की खबर हैदराबाद से कनाडा तक फैल गई। युवती के चाचा ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो पता चला कि युवती रामनगर में है। इसके बाद परिजन रामनगर पहुंचे। वहां पुलिस ने युवती को बुलाया।
पुलिस ने जब युवती के परिवार वालों और उसकी मुलाकात रामनगर कोतवाली में कराई तो सब हैरान रह गए। युवती ने साफ कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है। अब वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। उसने अपने चाचा के साथ जाने से इनकार कर दिया।