लखनऊ पर KKR की विशाल जीत
कोलकाता नाइटराइडर्स ने लखनऊ को उसी के घर में 98 रन से हराया

लखनऊ: आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला रोमांचक रहा. अपने घरेलू मैदान पर खेल रही केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 98 रनों के बड़े अंतर से इस मैच में हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में सुनील नरेन के आतिशी 81 रनों के दम पर 236 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में मेजबान टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 137 रन पर सिमट गई. लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस (36 रन) और केएल राहुल (25 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज केकेआर बॉलर्स का सामना नहीं कर सका. इस जीत के साथ केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
कोलकाता की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है. टीम के 11 मैचों में 16 अंक हो गए हैं, जिसमें 8 जीत और 3 हार शामिल हैं. राजस्थान रॉयल्स के भी 16 अंक हैं, लेकिन रनरेट केकेआर का बेहतर है, जिसके चलते वह टॉप पर है. पॉइंट्स टेबल टॉप करने के साथ ही केकेआर अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने से सिर्फ एक जीत दूर है. एक जीत के साथ टीम प्लेऑफ के लिए डायरेक्ट क्वालीफाई का जाएगी.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने सुनील नरेन के तूफानी 39 गेंदों में 81 रनों की मदद से बोर्ड पर 236 रन का टोटल लगाया. नरेन ने अपनी छठी गेंद पर पहला बड़ा शॉट लगाया. नवीन उल हक की इस गेंद पर उन्होंने चौका जड़ा. इसके बाद वह रुके नहीं और चौके-छक्कों की बारिश कर दी. नरेन ने पारी का चौथा ओवर लेकर आए मोहसिन खान की 6 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का जमाया. इस ओवर में 1 सिंगल और 1 वाइड समेत कुल 20 रन बने. इस मैच में उन्होंने 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. नरेन के बल्ले से 39 गेंदों में 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से 81 रन निकले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा. इस पारी के नरेन ने सीजन में 400 रन का आंकड़ा भी पार किया. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
बाकी बल्लेबाजी रहे फ्लॉप
नरेन के अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज बड़े रन नहीं बना सके, लेकिन कुछ रनों की मदद से अहम योगदान जरूर दिया. ओपनर फिलिप सॉल्ट ने 14 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. वहीं, अंगकृष रघुवंशी ने 26 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. रसेल ने 1 चौका और 1 छक्का जरूर लगाया, लेकिन 12 रन बनाकर आउट हो गए. रिंकू सिंह का बल्ला नहीं चला. वह 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से 23 रन निकले. रमनदीप सिंह ने नाबाद रहते हुए 6 गेंदों में तूफानी 25 रन ठोक दिए, जिसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल रहे. वेंकटेश अय्यर 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे. लखनऊ के लिए सबसे सफल गेंदबाज नवीन उल हक रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए. यश ठाकुर, रवि बिश्नोई और युद्धवीर सिंह ने 1-1 विकेट लिया.
लखनऊ की फ्लॉप बैटिंग
237 रन के विशाल टारगेट का पीछा करते हुए लखनऊ के बल्लेबाज 137 रन पर ही ढेर हो गए. केएल राहुल ने 25 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस के बल्ले से 36 रन निकले. इनके अलावा टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. निकोलस पूरन ने सिर्फ 5 रन बनाए, आयुष बडोनी 15 रन ही बना सके. दीपक हूडा के बल्ले से भी 5 ही रन निकले, जबकि क्रुणाल पांड्या भी 5 से आगे नहीं बढ़ सके. अर्शिन कुलकर्णी 9 रन बना सके.
हर्षित-वरुण की बेहतरीन बॉलिंग
केकेआर के हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. दोनों ने किफायती गेंदबाजी भी की. हर्षित ने 3.1 ओवर में 24 रन दिए, जबकि वरुण ने 3 ओवर में 30 रन दिए. आंद्रे रसेल को 2 ओवर में 2 विकेट मिले. मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन को 1-1 सफलता मिली.