अंबेडकरनगर में आसमान से मौत बनकर बिजली गिरी

चपेट में आने से बालिका समेत दो लोगों की मौत

अंबेडकर नगर (UP) : अंबेडकरनगर में शुक्रवार को करीब आधे घंटे तक हुई बारिश के बीच दो स्थानों पर बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से बालिका समेत दो लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में घरों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने घटनाओं की जानकारी ली है।

पहला हादसा आलापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गनपतपुर में हुआ। यहां अचानक मौसम में बदलाव आया। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के बीच बिजली गिरने से घर के पास खेल रही अमरजीत की बेटी प्राची (9) चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घरवाले उसे लेकर आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहांगीरगंज पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दूसरा हादसा आलापुर के सराय हैबत गांव के पास हुआ। यहां राकेश कुमार (35) आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। एसडीएम सुभाष सिंह ने बताया कि मौके पर लेखपालों की टीमें भेजी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button