लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, देश में आचार संहिता लागू
चुनाव आयोग की चेतावनी: राजनीतिक दलों द्वारा ‘जाति और धर्म के नाम वोट न मांगने होगी कार्यवाही

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों की घोषणा शनिवार (16 मार्च) को कर दी. इस बार चुनाव 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरणों में होंगे और मतगणना चार जून को होगी.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है.
राजनीतिक दलों पर चुनाव आयोग सख्त
इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके।राजनीतिक दलों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जिम्मेदार रवैया अपनाना चाहिए, फर्जी खबरें फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि राजनीतिक विमर्श का गिरता स्तर चिंता का विषय है, हम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ निंदा करने से आगे की कार्रवाई करेंगे.
निजी हमलों से बचने की हिदायत
इसके साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त ने ये भी कहा कि विज्ञापनों को खबरों की तरह दिखाने की अनुमति नहीं होगी, निजी हमलों से बचा जाए. चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक दलों को दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सम्मानजनक रवैया अपनाना चाहिए, बच्चों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.
ईवीएम पर क्या बोले राजीव कुमार
राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया और प्रत्येक अवसर पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया. सभी दल भलीभांति जानते हैं कि ईवीएम ने चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और बेहतर बना दिया है; इन्हीं ईवीएम के जरिये सत्तारूढ़ दलों को हारते हुए देखा गया है