लोकसभा चुनाव 24: कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद का ओम बिरला पर गंभीर आरोप

'ड्रोन से मेरे घर की निगरानी

कोटा(राजस्थान): कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में लगातार एक के बाद एक प्रत्याशी हमलावर हो रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. उन्होंने आज प्रेस वार्ता आयोजित कर ओम बिरला व उनके अधिकारियों के साथ ही ओएसडी, भाई एवं कोटा आईजी पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

प्रहलाद गुंजल ने कहा कि चुनाव में प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है और आईजी बीजेपी प्रत्याशी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, वह कांग्रेस कार्यकताओं को अनावश्यक परेशान कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा कैंप कार्यालय को बीजेपी कार्यालय के रूप में उपयोग किया जा रहा है और उनके ओएसडी राजीव दत्ता खुलकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला पर भी कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बिरला जी 10 साल की उपलब्धि के नाम पर वोट मांगे. उनके नाम पर कोई उपलब्धि नहीं है. लोकसभा जैसी ताकतवर कुर्सी पर जाने के बाद कोटा ने जागते हुए जो सपने देखे कि इंडस्ट्री आएंगे, इंडस्ट्री चलेगी, आईआईटी, एम्स, सेंट्रल यूनिवर्सिटी जैसे संस्थान आएंगे. कोटा तरक्की की राह पर जाएगा. कोटा निराश हुआ, जागते हुए सपना वैसे ही टूटा जैसे नींद में खुलने के बाद सपने टूट जाते हैं.

‘कोटा के बच्चे कागज के हवाई जहाज उड़ा रहे हैं’
प्रहलाद गुंजल ने कहा, ‘बिरला जी ने सपने दिखा कि कोटा में हवाई सेवा शुरू नहीं हुई तो वह 2019 का चुनाव ही नहीं लडेंगे. अब कोटा के बच्चे कागज के हवाई जहाज उड़ा रहे हैं और अब तो हालत यह हो गई जब मैंने कहा बिरला जी हिसाब किताब लाओ और चुनाव लड़ो, पीएम मोदी के नाम का पर्दा मत डालो. 10 साल की नाकामियों पर जनता हिसाब करने लगी तो अब पुलिस बीच में आ गई. आईजी का कार्यालय रात के 2:00 बजे तक चल रहा है और ओएसडी राजीव दत्ता लोगों को बुलाकर धमका रहे हैं. ”

‘इलेक्शन कमीशन मौन क्यों है’
प्रहलाद गुंजल ने चुनाव आयोग को शिकायत की है. उन्होंने कहा कि पता नहीं इलेक्शन कमीशन मौन क्यों है. चुनाव के लिए ओएसडी को लोकसभा में 10 से 5 ड्यूटी के लिए पाबंद किया जाए और आईजी को अभिलंब हटाया जाए. आईजी ओम बिरला के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं.

‘मेरे घर पर रात को दो बजे ड्रोन से निगरानी हो रही’
प्रहलाद गुंजल ने कहा, ”मेरे घर पर रात को दो-दो बजे तक ड्रोन उड़ाए जा रहे हैं. मकान पर पूरी तरह से निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव में भय का वातावरण बनाकर दुनिया के सबसे बड़े प्रजातंत्र के सबसे बड़ी पंचायत के इस चुनाव के बसंत पर्व में लोगों की भावना को डरा धमका कर बदल नहीं सकते. कोटा की जनता बिरला जी 10 साल के हिसाब के आधार पर फैसला करेगी. आपके पास कोई हिसाब नहीं है.”

उन्होंने कहा कि दीपक शर्मा को पोस्ट शेयर करने पर जेल में डाल दिया, जबकि एक थाने में पोस्ट शेयर करने पर 16 बच्चों को थाने में बिठाया गया. डेमोक्रेसी के मुंह को आप बंद कर दोगे, लोगों को बोलने की आजादी क्या खत्म करना चाहते हैं. इस गुंडागर्दी पर लगाम लगना चाहिए, अब यह चुनाव शासन प्रशासन की गुंडागर्दी के बाद आम आदमी और सरकार के बीच का चुनाव हो गया. इलेक्शन कमीशन मौन क्यों है. इन मामलों को लेकर आॅब्जर्वर को शिकायत की गई है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button