लोकसभा चुनाव 24ः ‘हम किसी धर्म की महिला पर जुल्म नहीं होने देंगे’- तमिलनाडु में सीएए पर बोले राजनाथ सिंह
डीएमके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- डीएमके और कांग्रेस अपने-अपने परिवारों के लिए काम कर रही हैं

चेन्नई (तमिलनाडु): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में एक कार्यक्रम के दौरान तीन तलाक को लेकर कहा कि वह किसी भी धर्म को मानने वाली महिला पर अत्याचार नहीं होने देंगे। उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर कहा कि इस कानून से किसी की भी नागरिकता नहीं जाएगी। द्रमुके और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस अपने-अपने परिवारों के लिए काम कर रही हैं, जबकि पीएम मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु में रोडशो भी किया।
आज तमिलनाडु में तीन केंद्रीय मंत्री करेंगे पार्टी के लिए प्रचार
राजनाथ सिंह ने कीराबुर में रोडशो किया और पार्टी के नमाक्कल सीट से उम्मीदवार केपी रामालिंगम के लिए प्रचार किया। इसके बाद राजनाथ सिंह तिरिवरुर सीट पर पार्टी के उम्मीदवार एसजीएम रमेश के लिए प्रचार करेंगे। राजनाथ सिंह के अलावा आज तमिलनाडु में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पुरुषोत्तम रुपाला भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
‘सीएए से नहीं जाएगी किसी भारतीय की नागरिकता’
रक्षा मंत्री ने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून के लागू होने से कोई भी भारतीय नागरिक अपनी नागरिकता नहीं खोएगा, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी कांग्रेस और द्रमुक इस मुद्दे पर भ्रम पैदा कर रही हैं। नमक्कल में पार्टी के उम्मीदवार केपी रामलिंगम के समर्थन में रोड शो को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादे किए उन्हें हमेशा पूरा किया। पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर, अनु्च्छेद 370 हटाने और सीएए लागू करने का वादा किया था।
उन्होंने कहा, हमने सीएए का वादि किया था औ इसे पूरा किया। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत का कोई भी नागरिक चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, ईसाई हो, पारसी हो या यहूदी हो, किसी की नागरिकता नहीं जाएगा।
‘भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं’
तीन तलाक को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म की मां और बहनें हमारी माताएं और बहनें हैं। राजनाथ सिंह ने कहा, किसी भी धर्म की हमारी माताओं और बहनों के खिलाफ किसी भी अत्याचार के खिलाफ हम उनके साथ खड़े हैं और हमने तीन तलाक को खत्म करके इसे साबित किया है। भाजपा की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है।