लखनऊ के गेंदबाज पस्त हुए, हैदराबाद ने दर्ज की 10 विकेट से बड़ी जीत
16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया

हैदराबाद: IPL 2024 का 57वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम ने 165 रन बनाए। इस टारगेट को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की दमदार बल्लेबाजी से हासिल कर लिया। अभिषेक-हेड के आगे लखनऊ के गेंदबाज टिक नहीं पाए। इन ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए और अपने दम पर हैदराबाद को जीत दिला दी।
हैदराबाद ने लखनऊ को हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 10 ओवर के अंदर यानी 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में आठ चौके और आठ छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।
इस जीत के साथ हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद सात जीत और पांच हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।
अभिषेक का अर्धशतक
सात ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 126 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 21 गेंद में 66 रन और अभिषेक शर्मा 21 गेंद में 57 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ने चौके-छक्कों की बौछार कर दी है। अभिषेक ने आईपीएल करियर का छठा और हेड ने पांचवां अर्धशतक लगाया।
16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया
आईपीएल इतिहास में 150 या उससे अधिक रन के टारगेट को सनराइजर्स ने सबसे कम ओवरों में हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. इस मामले में उसने 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह पहली बार हुआ है जब 150+ रन के टारगेट को किसी टीम ने आईपीएल में 10 ओवरों के अंदर हासिल कर लिया. इससे पहले 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई के खिलाफ 12 ओवर में 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था. राजस्थान रॉयल्स ने 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 13.1 ओवर में 150 रन बनाकर मैच को जीता था. वहीं. मुंबई इंडियंस ने 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 13.5 ओवर में 157 रन का टारगेट चेज कर लिया था.
दिल्ली कैपिटल्स का रिकॉर्ड टूटा
सनराइजर्स ने 100 से ज्यादा रन के टारगेट को सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते ही चेज कर लिया. उसने इस मैच में 62 गेंद शेष रहते हुए 166 का टारगेट चेज कर लिया. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने 2022 में ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में पंजाब किंग्स के खिलाफ 57 गेंद शेष रहते हुए 116 रन का टारगेट हासिल कर लिया था. डेक्कन चार्जर्स ने 2008 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ नवी मुंबई में 48 गेंद शेष रहते 155 रन का टारगेट चेज कर लिया था.
हैदराबाद की तूफानी बल्लेबाजी
हैदराबाद को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने तूफानी शुरुआत दिलाई है। दोनों ने छह ओवर में 107 रन जोड़ लिए हैं। लखनऊ के लय को इन दोनों बल्लेबाजों ने तोड़ दिया है। एलएसजी को टाइम आउट का सहारा लेना पड़ा। हेड 18 गेंद में 58 रन और अभिषेक 18 गेंद में 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हेड का आईपीएल में पांचवां अर्धशतक है।
हेड ने 16 गेंद में अर्धशतक जड़ा
पांच ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने बिना विकेट गंवाए 87 रन बना लिए हैं। फिलहाल ट्रेविस हेड 18 गेंद में 58 रन और अभिषेक शर्मा 12 गेंद में 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसा लग रहा हैदराबाद की टीम जल्द ही मैच खत्म कर देगी।
हैदराबाद की आक्रामक शुरुआत
सनराइजर्स हैदराबाद ने आक्रामक शुरुआत की है। तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 47 रन है। ट्रेविस हेड नौ गेंद में 26 रन और अभिषेक शर्मा नौ गेंद में 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी की शुरुआत हो चुकी है। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं। लखनऊ के लिए पहले ओवर में कृष्णप्पा गौतम ने गेंदबाजी की। एक ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है।
लखनऊ ने 166 रन का लक्ष्य दिया
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 165 रन बनाए। एक वक्त लखनऊ ने 12वें ओवर में 66 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद आयुष बदोनी और निकोलस पूरन ने 52 गेंद में 99 रन की नाबाद साझेदारी निभाई। बदोनी ने 30 गेंद में नौ चौके की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। वहीं, पूरन 26 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन की नाबाद पारी खेली।
केएल राहुल 33 गेंद में 29 रन, क्विंटन डिकॉक दो रन और मार्कस स्टोइनिस तीन रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्रुणाल पांड्या ने 21 गेंद में 24 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए। वहीं, कप्तान पैट कमिंस को एक विकेट मिला।