हल्द्वानी और अल्मोड़ा में मंत्री रेखा ने नियुक्ति पत्र बांटे
236 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को मिले नियुक्ति पत्र

चम्पावत (उत्तराखण्ड) : जिले में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को समारोहपूर्ववक नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 236 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 216 आंगनबाड़ी सहायिकाएं शामिल रही।
कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता हरिद्वार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने की। जिला सभागार में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति श्याम नारायण पांडेय एवं डीएम नवनीत पांडे ने की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को सामाजिक परिवर्तन की दिशा में एक अहम कदम बताया।
डीपीओ पीएस बृजवाल ने बताया कि कुल 344 स्वीकृत पदों के सापेक्ष 236 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसमें चम्पावत ब्लॉक से 88, लोहाघाट से 52, पाटी से 60 और बराकोट ब्लॉक से 36 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा, सीडीओ डॉ. जीएस खाती, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेंद्र बिष्ट, बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, चयनित महिलाएं एवं अन्य उपस्थित रहे।