जल्द होगा ‘मिस एआई’ कॉम्पटीशन, विजेता को मिलेगा 16 लाख रुपये

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनी मॉडल और इनफ्लुएंसर के बीच अब ब्यूटी कंपटीशन होने वाला है. यह दुनिया का पहला ऐसा ब्यूटी पेजेंट कंपटीशन है, जिसमें मिस AI को चुना जाएगा.
अभी तक आप मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसी ब्यूटी पेजेंट कंटेस्ट के बारे में सुनते आए होंगे. लेकिन अब बदलती दुनिया के साथ ये कॉम्पटीशन भी बदल रहा है. जल्द ही दुनिया की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्यूटी पेजेंट आयोजित की जाएगी. इसकी नगद पुरस्कार राशि 20000 डॉलर यानी 16 लाख रुपये होगी. इसके लिए आर्टिफिशियल मॉडल एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे.
इस आधार ओर चुने जाएंगे विनर
बता दें कि इस प्रतियोगिता में फैनव्यू भी शामिल होगा. ये एक मेम्बरशिप बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स WAICA के भागीदार के रूप में वर्चुअल मॉडल होस्ट करता है. जिस तरह मिड वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स में मॉडलों को मापने के लिए कई मानदंड हैं, उसी तरह एआई मॉडल को भी उसके तकनीकी कौशल, सोशल मीडिया फॉलोइंग और ऑनलाइन कमांड के आधार पर विजेताओं के रूप में चुना जाएगा.
जो एआई जज भी होंगे शामिल
WAICA के मुताबिक, इन मॉडलों का मूल्यांकन उनके फैन इंटरैक्शन रेट, ऑडियन्स ग्रोथ रेट और प्लेटफॉर्म यूज के आधार पर किया जाएगा.
एआई मॉडल को चार जजों के एक पैनल द्वारा आंका जाएगा. इसमें दो AI जनरेटेड जज भी शामिल हैं. इनका नाम ऐटाना लोपेज और एमिली पेलेग्रिनी हैं जिनके 300,000 और 250,000 से अधिक इंस्टाग्राम फॉलोअर हैं.
10 मई को चुना जाएगा विजेता
विजेता की घोषणा 10 मई को की जाएगी और उसे 5,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही फैनव्यू प्लेटफॉर्म पर प्रमोशन भी दिया जाएगा. इसके अलावा, 5,000 डॉलर से अधिक मूल्य का पीआर सपोर्ट भी दिया जाएगा. दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले मॉडलों को भी पुरस्कार दिए जाएंगे. महीने के अंत में एक ऑनलाइन पुरस्कार समारोह आयोजित किया जाएगा.