
भारत और ब्राजील के बीच रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता
नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारत और ब्राजील ने बृहस्पतिवार को रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता की तथा ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिजों, प्रौद्योगिकी एवं आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।
भारत और ब्राजील के बीच पहला टू प्लस टू रक्षा और विदेश मंत्रिस्तरीय डायलॉग आयोजित किया गया। इस दौरान ऊर्जा, महत्वपूर्ण खनिज, प्रौद्योगिकी और आतंकवाद को रोकने समेत कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर खुलकर चर्चा हुई।
कई मुद्दों पर दोनों देशों के बीच हुई चर्चा- रणधीर जयसवाल
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि मंत्रिस्तरीय डायलॉग के दौरान कई प्रमुख क्षेत्रों पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने कहा कि रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा, तकनीक, आतंकवाद के रोकने समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि यह मंत्रिस्तरीय डायलॉग दिल्ली में आयोजित किया गया।
इसकी सह अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जीवी श्रीनिवास और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव विश्वेश नेगी ने की। वहीं ब्राजीलियाई प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्राजील के विदेश मंत्रालय के निदेशक मार्सेलो कैमारा और रियर एडमिरल फर्नाडो डी लुका मार्केस डी ओलिविएरा ने किया।
यह वार्ता दिल्ली में हुई। इसकी सह-अध्यक्षता विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव जी वी श्रीनिवास और रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव विश्वेश नेगी ने की। वहीं ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के विदेश मंत्रालय के निदेशक मार्सेलो कैमारा और रियर एडमिरल फर्नांडो डि लुका मार्केस डि ओलिविएरा ने किया।