WhatsApp के करोडों यूजर्स के लिये 5 तगड़े फीचस, अब चैटिंग होगी और मजेदार

मेटा के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप के लिए आने वाले दिनों में कई तगड़े फीचर्स आने वाले हैं। इन फीचर्स को हाल ही में Android और iOS के बीटा वर्जन में देखा गया है।

कुछ दिन पहले वाट्सऐप के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में AI फीचर को भी देखा गया है। इससे पहले वाट्सऐप के लिए नए प्राइवेसी फीचर को भी बीटा वर्जन में देखा गया है।

वाट्सऐप में जल्द ही AI इमेज एडिटिंग फीचर मिलने वाला है।
इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स किसी इमेज को AI के जरिए एडिट कर पाएंगे। वाट्सऐप के इस फीचर को हाल में Android 2.24.7.13 बीटा वर्जन में देखा गया है। यह फीचर डमजं AI बेस्ड होगा।

वाट्सऐप भी Chat-GPT की तरह जेनरेटिव AI पर बेस्ड फीचर को अपने मैसेजिंग ऐप में जोड़ने वाला है। इस फीचर के जुड़ने से वाट्सऐप और भी ज्यादा इंटरेक्टिव बन जाएगा। यूजर्स अपने किसी भी सवाल का जबाब AI से ले सकेंगे। वाट्सऐप के इस फीचर को Ask Meta के नाम से जोड़ा जा सकता है। यह फीचर ऐप के ऊपर बने सर्च आइकन के पास दिखेगा।

वाट्सऐप के iOS 24.6.10.74 अपडेट के साथ नए प्राइवेसी फीचर को स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स यह तय कर पाएंगे कि वे किसे अपना वाट्सऐप अवतार इस्तेमाल करने की अनुमति देना चाहते हैं। इस फीचर को Android बीटा वर्जन के लिए भी रोल आउट किया जा चुका है।

प्रिव्यू लिंक डिसेबल
इसके अलावा वाट्सऐप के लिए एक और प्राइवेसी फीचर पर काम किया जा रहा है। इसे Android बीटा वर्जन 2.24.7.12 अपडेट के साथ देखा गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स द्वारा शेयर किए गए लिंक का प्रिव्यू नहीं दिखेगा। आम तौर पर किसी ग्रुप में कोई लिंक शेयर करते समय इस प्राइवेसी फीचर की वजह से प्रिव्यू नहीं दिखेगा।

वाट्सऐप के लिए एक और प्राइवेसी फीचर जल्द आ सकता है, जिसमें कॉल के दौरान AI अड्रैस ब्लॉक किया जा सकता है। वाट्सऐप का यह फीचर भी डेववलपमेंट फेज में है और यूजर्स को जल्द WhasApp की प्राइवेसी सेटिंग्स में यह फीचर दिख सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button