ओला लाया AI की टेक्नोलॉजी के साथ खुद बैलेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर,
लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, ‘Ola Solo’

नई दिल्ली. भारत की लीडिंग राइड-हेलिंग कंपनी ओला ने अपने लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर, ‘Ola Solo’ को पेश किया है. सोलो को ‘भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर’ कहा जा रहा है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी पूरी तरह से ऑटोनॉमस कैपेबिलिटीज और एंडवांस AI टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन कम्यूटिंग को बदलने का वादा करता है. फिलहाल इसकी लॉन्चिंग या कीमत को लेकर जानकारी नहीं मिली है. ये एक प्रोटोटाइप है.
भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने एक बेहद खास इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है. इसका नाम
शहर में आने-जाने के लिए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं. इनसे आपका राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर होगा. नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की खास बात है कि ये अपने आप बैलेंस बनाता है और खुद दौड़ सकता है.
ओला सोलो इलेक्ट्रिक स्कूटर जबरदस्त टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा. AI टेक्नोलॉजी के जरिए इसे काफी स्मार्ट, सेफ और आरामदायक बनाया गया है. इसके अंदर एक LMA09000 चिप मिलेगी जो इसे दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में अलग बनाती है. ओला ने इलेक्ट्रिक स्कूटर को इस तरह बनाया है ताकि ये AI की खूबियों का भरपूर इस्तेमाल कर सके.
ओला इलेक्ट्रिक के को-फाउंडर भाविश अग्रवाल ने सोलो के लॉन्च की घोषणा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की और इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेक्टर में एक माइलस्टोन बताया. उन्होंने राइड-हेलिंग और लोकल कॉमर्स में एक आदर्श बदलाव का संकेत देते हुए इसकी ऑटोनॉमी, AI कैपेबिलिटीज और डेली कम्यूट में सीमलेस इंटीग्रेशन पर जोर दिया.
ओला सोलो से आना-जाना करने के लिए एआई से नेविगेशन की मदद ली जा सकती है. कंपनी ने मुताबिक, उसकी अडेप्टिव एल्गोरिदम JU-GUARD से स्कूटर हर बार सफर करने पर सीखता है. इससे नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज और परफॉर्मेंस बेहतर रहती है.