अब कानपुर-लखनऊ के बीच चलेगी थ्री फेज मेमू
मिलेगी टॉयलेट की सुविधा, लगी रहेगी बड़ी स्क्रीन

कानपुर: लखनऊ से कानपुर और कानपुर से लखनऊ के लिए अत्याधुनिक थ्री फेज मेमू चलाने की तैयारी है। इसमें अत्याधुनिक कोच रहेंगे। इनमें टॉयलेट के साथ ही बड़ी स्क्रीन भी लगी रहेगी। इससे स्टेशनों की जानकारी भी मिलेगी। अभी सेंट्रल स्टेशन से उत्तर मध्य रेलवे के स्टेशनों के लिए करीब एक दर्जन ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। ये ट्रेनें पुरानी मेमू से बिलकुल अलग हैं। रेलवे अधिकारियों की ओर से लखनऊ रूट के लिए चार मेमू की मांग भेजी गई हैं।
एसीएम रेलवे संतोष त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ के लिए मेमू की डिमांड भेजी गई है। कानपुर और लखनऊ रूट पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है।
अभी कानपुर से सूबेदारगंज, माणिकपुर, टूंडला, फफूंद, इटावा, झांसी, बांदा के लिए थ्री फेज मेमू चल रही है। थ्री फेज मेमू स्पीड और सेंसर सिस्टम के मामले में पुरानी मेमू से बिल्कुल अलग है। यह स्टेशन से छूटते ही स्पीड पकड़ लेगी, जबकि अभी वाली मेमू को स्पीड पकड़ने में थोड़ा समय लगता है।
नई मेमू की वजह से लखनऊ और कानपुर के बीच समय कम लगेगा। ट्रेनों को उन्नाव या उससे पहले के स्टेशनों पर सुपरफास्ट ट्रेनों को पास देने के लिए रोकना नहीं पड़ेगा।