‘पठान 2’- ईद पर यशराज फिल्म्स की बड़ा धमाका करने की तैयारी

मुंबई: यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की जो फिल्में फिल्म ‘वॉर 2’ के बाद प्रस्तावित हैं, उनमें आलिया भट्ट की शीर्षक भूमिका वाली लेडी स्पाई थ्रिलर और ‘पठान 2’ सबसे आगे हैं। फिल्म ‘टाइगर वर्सेज पठान’ अब कंपनी की प्राथमिकता सूची से बाहर हो चुकी है। मुंबई फिल्म जगत में चर्चा ये है कि आलिया भट्ट की फिल्म शुरू होने से पहले ही फिल्म ‘पठान 2’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
बीते साल की शुरुआत में ही शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। अरसे से सिनेमाघरों से दूर रहे फिल्म दर्शकों को वापस खींच लाने वाली इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की और एक तरह से अभिनेता शाहरुख खान के फिल्म करियर को भी नई संजीवनी दी।
शाहरुख खान ने अभी तक अपनी किसी अगली फिल्म का एलान नहीं किया है। लेकिन, फिल्म जगत में चल रही चर्चाओं की मानें तो इन दिनों शाहरुख खान और सलमान खान दोनों फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक अली अब्बास जफर के साथ एक एक्शन फिल्म करने को उत्सुक हैं। सलमान खान के साथ अली अब्बास जफर का खास नाता रहा है और सलमान खान के करियर की तीन सबसे बड़ी हिट फिल्मों ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ व ‘भारत’ के निर्देशक अली भी इन दिनों सलमान खान की खूब बड़ाई कर रहे हैं। सलमान ने भी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा कर अली अब्बास जफर के काम को सराहा है।
अली अब्बास जफर के हालिया इंटरव्यू से भी ये संकेत मिलते हैं कि वह यशराज फिल्म्स में वापसी का मन बना चुके हैं। अली लगातार अपने और यशराज फिल्म्स के प्रबंध निदेशक आदित्य चोपड़ा के अच्छे रिश्तों की बात कर रहे हैं और माना जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा और अली अब्बास जफर के बीच हाल के दिनों में लंबी बातचीत यशराज फिल्म्स स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म को लेकर हो चुकी है। कहा जा रहा है कि अगर सब कुछ ठीक रहा हो तो यशराज फिल्म्स जल्द ही फिल्म ‘पठान 2’ के निर्देशक के रूप में अली अब्बास जफर के नाम का एलान कर सकता है।