असम में पीएम मोदी ने मनाया रामलला के ‘सूर्य तिलक’ का जश्न

मोदी असम की धरती पर आया है, मोदी गारंटी लेकर आया है।

नलबाड़ी(असम): प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मोदी आपके बीच एक उम्मीद लेकर आया था। 2019 में मोदी जब आया, तो एक विश्वास लेकर आया। और 2024 में, आज जब मोदी असम की धरती पर आया है, मोदी गारंटी लेकर आया है। मोदी की गारंटी यानी, गारंटी पूरा होने की गारंटी! बीजेपी के संकल्प-पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी वो पार्टी है, जो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलती है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में एक चुनावी रैली में भाग लेने वालों से अयोध्या में राम मंदिर में आयोजित ‘सूर्य तिलक’ अनुष्ठान को चिह्नित करने के लिए अपने मोबाइल फोन पर टॉर्च चालू करने के लिए कहा।

मोदी ने आज कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में सूर्य तिलक समारोह के साथ 500 साल बाद उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. उस समय वह असम में रैली कर रहे थे, वहां भाषण रोक उन्होंने लोगों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई.

राम नवमी पर आज दोपहर ठीक 12 बजे अयोध्या में भगवान राम का भव्य सूर्यतिलक किया गया. सूरज की किरणें दर्पण से होती हुई सीधे भगवान राम के मस्तक पर जगमगाईं तो श्रद्धालु जयश्री राम का उद्घोष करने लगे. उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम में रैली कर रहे थे. 12 बजने में कुछ समय बाकी था. उनकी नजरें लगातार घड़ी की तरफ थीं. अचानक उन्होंने भाषण बीच में रोक दिया.

प्रधानमंत्री ने असम के नलबाड़ी में चुनावी रैली को संबोधित किया
NDA सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, उनका लाभ हर किसी को मिलता है। अब NDA ने ठाना है कि देश के हर नागरिक तक पहुंचकर, जिस सुविधा का वो पात्र है, वो सुविधा उसे दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘अब बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में एक और बहुत बड़ी घोषणा की है, जिसका लाभ देश के हर घर को होगा और वो भी बिना भेदभाव के होगा। मोदी ने गारंटी दी है कि आपके परिवार में 70 साल के ऊपर के जितने भी बुजुर्ग हैं, उनके इलाज की चिंता ये आपका बेटा मोदी करेगा। इन बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी’।

प्रधानमंत्री ने लोगों के कल्याण के लिए कई घोषणाओं का भी जिक्र किया, जिनसे लोगों का जीवन आसान होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन फैसलों का बहुत बड़ा लाभ असम के लोगों के साथ ही वहां के गरीब, वंचित, दलित, किसानों, पीड़ित और चाय बागानों के मजदूरों को होगा।

जी हां, मोदी बोले- मेरा भाषण आगे बढ़ाने से पहले अब 12 बजने में कुछ ही पल बाकी हैं. अयोध्या में और पूरे देश में प्रभु राम के जन्मोत्सव और प्रभु राम के स्वागत का बहुत बड़ा उत्सव चल रहा है. हम भी उससे जुड़ना चाहते हैं. भले ही हम अयोध्या नहीं पहुंच पाए, हम यहां से प्रभु राम के जन्मोत्सव से जुड़ने के लिए… वहां सूर्य तिलक होने वाला है. आप भी मोबाइल फोन निकालकर उसकी फ्लैश लाइट चालू करें. हम भी प्रभु राम को प्रणाम करें. सब लोग अपने मोबाइल का फ्लैश लाइट चालू करें. प्रभु राम का सूर्य तिलक हो रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button