भारत को 70 साल से परेशान करने वाले पाकिस्तान के हाथ में भीख का कटोरा है’: PM मोदी

जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी ने कहा

अंबाला(हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के अंबाला जिले में शनिवार को जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा वो राज्य है जिसके रगों में देशभक्ति है और वो देश को तोड़ने वाली शक्तियों को अच्छी तरह पहचानते हैं। हरियाणा मतलब धाकड़ होता है और मोदी ने भी 10 साल तक धाकड़ सरकार चलाई है।

पीएम मोदी ने कहा कि जो पाकिस्तान 70 वर्षों से भारत को परेशान कर रहा था, जिसके हाथ में बम का गोला रहता था, आज उसके हाथ में भीख का कटोरा है। जब धाकड़ सरकार होती है, तो ऐसे ही दुश्मन कांपता है।

अंबाला व सोनीपत के गोहाना में भाजपा की चुनावी रैलियों की शुरुआत हरियाणवियों को राम-राम करते हुए की। उन्होंने राम मंदिर और आरक्षण के मुद्दे उठाते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या कोई कमजोर सरकार जम्मू कश्मीर में हालत बदल सकती थी। वो जमाना याद करें, जब कांग्रेस की सरकार थी तो हरियाणा की वीर माताएं दिन-रात चिंता में रहती थी कि कब किसी आतंकी का गोला फट जाए, कब किसी पत्थर से फौजियों का सिर फट जाए।

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून में अब सिर्फ 17 दिन बचे है। चार चरणों के चुनाव में कांग्रेस और इंडी गठबंधन के सभी साथी चारों खाने चित्त हो चुके हैं। इंडी गठबंधन वालों ने देश के खिलाफ जो भी दांव-पेंच चले थे, उन्हें चुनाव के मैदान में जनता-जनार्दन ने खुद पटखनी दे दी है।

कांग्रेसी, भारत की सेनाओं को कमजोर बनाकर रखते थे ताकि विदेश से हथियार मंगाने के नाम पर मोटी कमाई कर सकें। हमारे सैनिकों को कपड़े, जूते, बुलेट प्रूफ जैकेट भी ठीक से नसीब नहीं होते थे। उनके पास अच्छी राइफल तक नहीं थीं। मैंने भारत की सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान शुरु किया। आज सेना को मेड इन इंडिया हथियार मिल रहे हैं। जो भारत कभी दूसरे देशों से हथियार मंगाता था, वो अब दूसरे देशों को हथियार बेच रहा है।

कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाड़ू लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाड़ूवाला चोर है। दुनिया में आज हरियाणा का इतना नाम है, तो उसके पीछे हमारे बेटियों की ताकत है। मोदी ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूलों के भी दरवाजे खोल दिए हैं। अभी NDA में महिला कैडेट्स का जो बैच ट्रेनिंग ले रहा है, उसमें बड़ी संख्या में हरियाणा की बेटियां हैं।

किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। हमने पिछले 10 साल में, 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा।

मोदी विकसित भारत का संकल्प लेकर निकला है और विकसित भारत के 4 स्तंभ हैं। गरीब, युवा, महिलाएं और किसान… मोदी इन्हें मजबूत कर रहा है ताकि भारत मजबूत हो।

ये हमारी सरकार है, जो अफगानिस्तान के युद्धक्षेत्र से गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को अदब के साथ स्वदेश लाई। हमारी सरकार ने ही साहिबजादों की याद में ‘वीर बाल दिवस’ मनाना शुरु किया है।

अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है…आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं…चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।” आज हमारे बहुत पुराने साथी, जिन्होंने संगठन में भी काम किया, सरकार में भी काम किया, ​हमारे रतन लाल कटारिया जी की बरसी है। मैं उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button